Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 22, 2019

लोडिंग गाड़ी में मारी वाहन ने टक्कर

शिवपुरी-जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंर्तगत खरैह रोड पर ट्रक चालक ने सोयाबीन से भरी लोडिंग गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी मलिक सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रन्नौद से सोयाबीन भरकर लोडिंग गाड़ी कोलारस आ रही थी तभी पीछे से आ रहे रन्नौद तरफ से ट्रक चालक ने तेज व लापहरवाही से चलाते हुए लोडिंग वाहन  में टक्कर मार दी जिससे लोडिंग गाड़ी मालिक मनोज जैन पुत्र मांगीलाल जैन निवासी रन्नौद व चालक को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया पुलिस फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला संज्ञान में ले लिया है।  जिस जगह यह घटना हुई थी उसके ठीक थोड़ी देर पहले सोयाबीन लेकर कोलारस मंडी आ रहे किसान के टैक्टर का टायर फट गया अंसतुलित होकर टैक्टर खंती में जा गिरा रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची। 

No comments:

Post a Comment