निकटतम प्रतिद्वंदी विमल जैन मामा को किया 48 मतों से पराजित
शिवपुरी- आखिरकार सरल, सहज, मृदुभाषा के धनी युवा नेतृत्व के रूप में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के वर्ष 2019-20 के लिए अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे गौरव सिंघल को समाज ने कमान हाथों में सौंपी और मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के रूप में चुना। यहां गौरव सिंघल ने समाज के हुए चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विमल जैन मामा को 48 मतों से पराजित कर समाज के अध्यक्ष का निर्वाचन जीतने में सफलता हासिल की। इस चुनावी संघर्ष में कुल 1582 मतों के आंकड़ों में गौरव सिंघल को सर्वाधिक 578 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर विमल जैन मामा को 530 मत मिले, इसके बाद तीसरे नंबर पर मनीष बंसल रहे जिन्हें कुल 82 मत प्राप्त हो सके। इस तरह कुल 48 मतों से विजयी मत प्राप्त कर गौरव सिंघल ने समाज में अपने नाम का परचम फहराया और समाज की कमान हाथों में लेकर किए गए मतदान के प्रति आ
भार ज्ञापित किया।
यहां बता दें कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की वार्षिक आमसभा के दौरान जब समाज द्वारा सर्वानुमति से समाज का अध्यक्ष चुना जाना तय हुआ था तब सर्वानुमति ना बनने के कारण समाज के चुनाव अधिकारियों द्वारा निर्वाचन करना तय गया किया इसके लिए निर्वाचन में तय होने वाले प्रत्याशियों में समाज के अध्यक्ष पद के लिए सर्वप्रथम गौरव सिंघल फिर विमल जैन मामा और अंत में मनीष बंसल ने अपनी दावेदारी जताई। जिस पर निर्वाचन प्रक्रिया को 02 अक्टूबर को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया और इसी क्रम में बुधवार के दिन मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नवीन अध्यक्ष के लिए प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक मतदान किया गया। इस मतदान की प्रक्रिया में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। यहां बता दें कि गौरव सिंघल के लिए पूर्व से ही पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, अजीत अग्रवाल ठेईया, अनूप गोयल अपने सतत संपर्कों के माध्यम से समाज को एकजुट होकर गौरव के लिए मतदान करने को लेकर संपर्क कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर इन्हीं सब के साथ समाज का एक वर्ग जो गौरव सिंघल से सतत जुड़ा रहा उसने भी सोशल मीडिया और दूरभाष के संपर्कों के माध्यम से समाज को एकजुट होकर समाज विकास के लिए गौरव सिंघल को मतदान करने की अपील की। जिसका परिणाम यह हुआ कि आखिरकार चुनावी संघर्ष में गौरव सिंघल ने अपने निकटतम विमल जैन मामा को पराजित करते हुए समाज का नेतृत्व स्वीकार और समाज के नवीन अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। गौरव के विजयी होने पर उनके समर्थकों, समाजजनों, वरिष्ठजनों, माता-बहिनों आदि ने आशीष देकर बधाई-शुभकामनाऐं दी और गौरव सिंघल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान समाजजनों द्वारा भी गौरव सिंघल का माल्यार्पण कर जोर-शोर से स्वागत किया गया। अपने विजयी घोषित होने के बाद गौरव सिंघल ने अपने समर्थकों निर्मल कुमार गुप्ता, अजीत अग्रवाल ठेईया, अनूप गोयल, सोनू गोयल आदि के साथ मिलकर सर्वप्रथम अपने अग्रज देव महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने विजयी होने पर चरणों में शीश झुकाकर आभार भी ज्ञापित किया।
शिवपुरी- आखिरकार सरल, सहज, मृदुभाषा के धनी युवा नेतृत्व के रूप में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के वर्ष 2019-20 के लिए अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे गौरव सिंघल को समाज ने कमान हाथों में सौंपी और मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के रूप में चुना। यहां गौरव सिंघल ने समाज के हुए चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विमल जैन मामा को 48 मतों से पराजित कर समाज के अध्यक्ष का निर्वाचन जीतने में सफलता हासिल की। इस चुनावी संघर्ष में कुल 1582 मतों के आंकड़ों में गौरव सिंघल को सर्वाधिक 578 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर विमल जैन मामा को 530 मत मिले, इसके बाद तीसरे नंबर पर मनीष बंसल रहे जिन्हें कुल 82 मत प्राप्त हो सके। इस तरह कुल 48 मतों से विजयी मत प्राप्त कर गौरव सिंघल ने समाज में अपने नाम का परचम फहराया और समाज की कमान हाथों में लेकर किए गए मतदान के प्रति आ
भार ज्ञापित किया।
यहां बता दें कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की वार्षिक आमसभा के दौरान जब समाज द्वारा सर्वानुमति से समाज का अध्यक्ष चुना जाना तय हुआ था तब सर्वानुमति ना बनने के कारण समाज के चुनाव अधिकारियों द्वारा निर्वाचन करना तय गया किया इसके लिए निर्वाचन में तय होने वाले प्रत्याशियों में समाज के अध्यक्ष पद के लिए सर्वप्रथम गौरव सिंघल फिर विमल जैन मामा और अंत में मनीष बंसल ने अपनी दावेदारी जताई। जिस पर निर्वाचन प्रक्रिया को 02 अक्टूबर को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया और इसी क्रम में बुधवार के दिन मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नवीन अध्यक्ष के लिए प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक मतदान किया गया। इस मतदान की प्रक्रिया में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। यहां बता दें कि गौरव सिंघल के लिए पूर्व से ही पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, अजीत अग्रवाल ठेईया, अनूप गोयल अपने सतत संपर्कों के माध्यम से समाज को एकजुट होकर गौरव के लिए मतदान करने को लेकर संपर्क कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर इन्हीं सब के साथ समाज का एक वर्ग जो गौरव सिंघल से सतत जुड़ा रहा उसने भी सोशल मीडिया और दूरभाष के संपर्कों के माध्यम से समाज को एकजुट होकर समाज विकास के लिए गौरव सिंघल को मतदान करने की अपील की। जिसका परिणाम यह हुआ कि आखिरकार चुनावी संघर्ष में गौरव सिंघल ने अपने निकटतम विमल जैन मामा को पराजित करते हुए समाज का नेतृत्व स्वीकार और समाज के नवीन अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। गौरव के विजयी होने पर उनके समर्थकों, समाजजनों, वरिष्ठजनों, माता-बहिनों आदि ने आशीष देकर बधाई-शुभकामनाऐं दी और गौरव सिंघल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान समाजजनों द्वारा भी गौरव सिंघल का माल्यार्पण कर जोर-शोर से स्वागत किया गया। अपने विजयी घोषित होने के बाद गौरव सिंघल ने अपने समर्थकों निर्मल कुमार गुप्ता, अजीत अग्रवाल ठेईया, अनूप गोयल, सोनू गोयल आदि के साथ मिलकर सर्वप्रथम अपने अग्रज देव महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने विजयी होने पर चरणों में शीश झुकाकर आभार भी ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment