Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 15, 2019

ओसामा को मिला आइकॉन एचीवर अवार्ड

शिवपुरी-मुंबई में आयोजित आइकॉन एचीवर अवार्ड 2019  के भव्य कार्यक्रम में शिवपुरी के जवाहर कॉलोनी निवासी ओसामा खान को मोस्ट प्रोमिसिंग ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट इन मध्य प्रदेश के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के पांच सितारा होटल नोवाटेल में किया गया था। इस अवार्ड कार्यक्रम में खेल, राजनीती, सिनेमा, मनोरंजन, सोशल वर्क एवं कॉर्पोरेट जगत के करीब 50 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के जन संपर्क मंत्री पी सी शर्मा को भी मोस्ट इंस्पायरिंग पॉलिटिशन एवं सोशल वर्कर ऑफ  द ईयर अवा
र्ड सी सम्मानित किया गया है। सभी शुभ चिंतको एवं मित्रो ने अवार्ड प्राप्त करने पर ओसामा को बधाईया प्रेषित की है। 

No comments:

Post a Comment