शिवपुरी- शिवपुरी को पॉलीथिन मुक्त बनाए रखने के लिए एक अभिनव पहल समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब एवं ईस्टर्न हाईट्स स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य अभियान के रूप में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जन-जागरण रैली निकाल कर की जा रही है। रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय बिन्दल व ईर्स्टन हाईट्स स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर से नगर शिवपुरी को पॉलीथित मुक्त बनाने का संदेश देने के लिए नगर में विशाल जन-जागरण रैली निकाली जाएगी। इस रैली में ईस्टर्न हाईट्स स्कूल के बच्चों सहित शहर के अन्य विद्यालयों के स्कूली बच्चे, रोटरी क्लब सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व नगर के गणमान्य नागरिक इस रैली में शामिल होंगें।
पॉलीथिन का समूल नाश और बंटेंगें कपड़े के थैलेइस रैली का उद्देश्य है कि वातावरण को दूषित करने वाली पॉलीथिन का समूल नाश किया जाए और कपड़ों के थैलों का प्रयोग निरंतर दैनिक उपयोग में किया जाए। इस अवसर पर रोटरी क्लब एवं ईर्स्टन हाईट्स स्कूल द्वारा करीब 2 हजार कपड़े से बने थैले भी रैली के दौरान दुकानदार भाईयों को वितरित किए जाऐंगें। रोटरी क्लब द्वारा निकाली जाने वाली यह जन-जागरण रैली शहर के रोटरी चौक पोलोग्राउण्ड से प्रात: 8 बजे शुरू होगी जो नगर के विभिन्न मार्गों कोर्ट रोड़, अस्पाल चौराहा, माधवचौक से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड परिसर शिवपुरी पर पहुंचकर संपन्न की जाएगी।
पॉलीथिन का समूल नाश और बंटेंगें कपड़े के थैलेइस रैली का उद्देश्य है कि वातावरण को दूषित करने वाली पॉलीथिन का समूल नाश किया जाए और कपड़ों के थैलों का प्रयोग निरंतर दैनिक उपयोग में किया जाए। इस अवसर पर रोटरी क्लब एवं ईर्स्टन हाईट्स स्कूल द्वारा करीब 2 हजार कपड़े से बने थैले भी रैली के दौरान दुकानदार भाईयों को वितरित किए जाऐंगें। रोटरी क्लब द्वारा निकाली जाने वाली यह जन-जागरण रैली शहर के रोटरी चौक पोलोग्राउण्ड से प्रात: 8 बजे शुरू होगी जो नगर के विभिन्न मार्गों कोर्ट रोड़, अस्पाल चौराहा, माधवचौक से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड परिसर शिवपुरी पर पहुंचकर संपन्न की जाएगी।
No comments:
Post a Comment