शिवपुरी-समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता एवं दायित्व ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन आज रविवार 13 अक्टूबर को प्रात: 10:30 बजे से स्थानीय नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक संस्था भारत विकास शाखा अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल व कोषाध्यक्ष समीर सक्सैना ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत विकास परिषद शाखा द्वारा भारतीय संस्कृति के संवाहक का कार्य कर रही है और इसीलिए प्रतिवर्ष भारतीय संस्कृति को आधार मानकर संस्कृत, हिन्दी एवं लोकभाषा में यह प्रतियोगिता विभिन्न प्रतियोगिताऐं स्कूल स्तर से श्ुारू होकर शाखा स्तर और फिर प्रांत स्तर पर आयोजित की जाती है। आज होने वाली इस प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेने आ रही है जिसमें संपूर्ण प्रांत की टीमें शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.बी..शर्मा संस्था के अतिरिक्त महामंत्री, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें संस्था के प्रांताध्यक्ष विनोद गर्ग व शपथ विधि अधिकारी के रूप में प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग मौजूद रहेंगें। कार्यक्रम में 2019-21 के लिए नए अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल व कोषाध्यक्ष समीर सक्सैना भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की अपनी नवगठित कार्यकारिणी टीम के साथ सेवा कार्यों की शपथ लेगी साथ ही प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता को सफल बनाएगी। कार्यक्रम में समस्त भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
प्रांती स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी मेडीकल कॉलेज की डीन डॉ.ईला गुजरिया
भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन भी कार्यक्रम स्थल नक्षत्र गार्डन में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.ईला गुजरिया डीन, मेडीकल कॉलेज शिवपुरी करेंगी जबकि समापन एवं पुरूस्कार वितरण दोप.3 बजे से होगा जिसमें मुख्य अतिथि एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामबिहारी शर्मा अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री व केन्द्रीय पर्यवेक्षक पवन बागडिय़ा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगें।
भारत विकास परिषद की नवीन शाखा विवेकानंद का दायित्व ग्रहण समारोह भी आज
भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद शिवपुरी का दायित्व ग्रहण समारोह एवं संस्कृति सप्ताह का समापन के अवसर पर 13 अक्टूबर 2019 को स्थानीय होटल स्टार गोल्ड पैलेस बाईपास रोड पर स सायं 7 बजे आयोजित किया जा रहा है। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज किशोर शाह उपमहानिरीक्षक सिग्नल ट्रेनिंग स्कूल आइटीबीपी शिवपुरी होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद करेंगे व विशेष अतिथि के रूप में एसबी शर्मा अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री भारत विकास परिषद एवं प्रांतीय अध्यक्ष विनोद गर्ग होंगे। कार्यक्रम में शपथ विधि अधिकारी युगल गर्ग प्रांतीय महासचिव भारत विकास परिषद द्वारा नवीन शाखा विवेकानन्द प्रथम अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता सीए, सचिव अक्षत बंसल, कोषाध्यक्ष रचित गर्ग एवं कार्यकारिणी को दायित्व की शपथ दिलाई जाएगी। उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों में सभी शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्स्यों से शामिल होने की अपील कीगई है।
No comments:
Post a Comment