Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 17, 2019

ट्रायबल टीचर्स एसोसिएशन की प्रीति सूर्येश प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत

शिवपुरी-ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा संगठन की संगठनात्मक गतिविधियों को देखते हुए संगठन की श्रीमती प्रीति सूर्येश को शिवपुरी में प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।संगठन के उल्लेखित उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर प्रीति को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिस पर अपने इस मनोनयन के प्रति श्रीमती प्रीति सूर्येश ने संगठन का आभार माना और विश्वास दिलाया कि वह दी गई
महती जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगी और प्रांतीय उपाध्यक्ष के रूप में संगठन को और अधिक गतिशील व गतिमान बनाए रखने को लेकर संगठन के साथ मिलकर कार्य करूंगी। श्रीती प्रीति सूर्येश के ट्रायबल वेलफेयर एसोसिएशन में प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर उन्हें बधाइयां का तांगा लग गया जिस पर बधाई देने वालों में डी.के.सिंगौर, मनीष पंवार, संजय शुक्ला, सुरेश यादव, मुकेश पाटीदार व समस्त ट्रायबल टीम शामिल है।

No comments:

Post a Comment