शहर के मध्य रॉयल इन्फील्ड दुपहिया वाहन यशोवर्धन मोटर्स का नगर में भव्य शुभारंभ, पहले ही दिन बुक हुए दर्जनों वाहन
शिवपुरी- समय बदल रहा है तो वाहनों में भी बदलाव देखने को मिल रहे है और इससे लोगों की पसंद भी बदल रही है ऐसे में अब शिवपुरी में जब यशोवर्धन मोटर्स के माध्यम से यहां रॉयल इन्फील्ड जैसे बुलेट वाहनों की अधिकृत एजेंसी शुरू हो गई है तब निश्चित ही आज के युग में रॉयल लोगों की पहचान अब यशोवर्धन मोटर्स बनेगी, इस नवीन प्रतिष्ठान पर मुदगल परिवार को अनेकोंने शुभकामनाऐं और अपने वाहन विक्रेता के साथ-साथ प्रत्येक उपभोक्ता और उसकी सुविधाओं का ख्याल रखना भी संस्थान की महती जिम्मेदारी है इसलिए इसे बरकरार रखें और लोगों के साथ समन्वय बनाकर उन्हें जो लाभ मिले उससे लाभान्वित भी करें। यह कहना था पूर्व कैबीनेट मंत्री एवं विधायक शिवपुरी श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का जो स्थानीय मुदगल भवन, सर्किट हाउस चौराहा, पोहरी वायपास पर बुलेट वाहन रॉयल इन्फील्ड के नवीन शोरूम यशोवर्धन मोटर्स का भव्य शुभारंभ संस्थान के द्वार का फीता काटते हुए उपस्थितजनों को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर मुदगल परिवार के मुखिया दिलीप मुदगल ने सपत्निक श्रीमती कल्पना मुदगल के साथ श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की भव्य आगवानी की और बड़ी माला पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत सत्कार किया। यहां यशोधवर्धन मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वयं दिलीप मुदगल हैं जबकि रॉयल इन्फील्ड वाहन कंपनी कीओर से इस अवसर पर एरिया सेल्स मैनेजर महेश सर, मैनेजर ग्वालियर से अवधेश सिंह जादौन भी मौजूद रहे। जिन्होंने माननीय पूर्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर संस्थान की ओर से स्वागत किया। यशोवर्धन मोटर्स के शुभारंभ होते ही रॉयल इन्फील्ड वाहनों के पसंदीदा ग्राहक यहां बने और शुभारंभ अवसर पर ही करीब 12 वाहनों की अग्रिम राशि वाहन बुकिंग के रूप में स्वीकार की गई इसके अतिरिक्त करीब एक सैकड़ों लोगों ने अपने लिए इस वाहन का अवलोकन किया और भविष्य में दीपावली एवं अन्य अवसरों के लिए खरीदी का दिन सुझाते हुए बुकिंग कराई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, प्रहलाद भारती, देवेन्द्र जैन, अशोक खण्डेलवाल, पोहरी, बैराढ़ अन्य मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष, भाजपा नेता, कांग्रेस के नेता, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, व्यावसायिक, एवं समाज बन्धुओं सहित स्थानीय नागरिकों ने इस भव्य शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए और मुदगल परिवार को इस नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाऐं प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन दिलीप मुदगल द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment