Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 12, 2019

गुरूतेग बहादुर शाखा की शाखा स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता संपन्न

शिवपुरी-भाविप की शाखा गुरूतेगबहादुर द्वारा राष्ट्रीय समूहगान की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न की गई। शाखाद्वारा ज्ञानास्थली स्कूल में यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग संयोजक प्रांतीय राष्ट्रीय समूहगान सतीश शर्मा, प्रांतीय बेबसाईड प्रभारी संजीव जैन, गुरू तेगबहादुर शाखा  के अध्यक्ष मनीष शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान डेली पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान मदर्स पब्लिक स्कूल एवं प्रथम स्थान ज्ञानस्थली स्कूल ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने संस्कृत एवं हिन्दी में अपनी.अपनी प्रस्तुति दी। शाखा के संरक्षक गोपाल गौड़ए उमेश भारद्वाजए प्रमोद श्रीवास्तवए संजय कुशवाहए दीपक राजौरियाए मुकेश कुशवाह आदि लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment