Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 17, 2019

निष्का सेल्स की तृतीय वर्षगांठ पर खास ऑफर, बिल दिखाते ही मिलेगा आकर्षक पुरूस्कार

23 अक्टूबर तक की खरीद पर मिलेंगें भारी भरकर ऑफर व पुरूस्कार
शिवपुरी- इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में अग्रणीय रूप से कार्य करने वाला प्रतिष्ठान निष्का सेल्स एक बार फिर से दीपावली के अवसर पर उपभोक्ताओं(ग्राहकों)के लिए खास ऑफर और अनेकों पुरूस्कार लेकर आया है। यहां अपने तृतीय वर्षगांठ को मना रहे निष्का सेल्स पर आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता जिन्होंने विगत तीन वर्षों में कोई तीन उपहार खरीदे हों उन उपहारों की खरीद के बिल दिखाने पर ही आकर्षक उपहार शत-प्रतिशत निष्का सेल्स द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी दी निष्का सेल्स के संचालक गोपालदास व दीपेश अग्रवाल ने जिन्होंने दीपावली के अवसर पर ग्राहकों के लिए अनेकों पुरूस्कार प्रदान करने के ऑफर बताए। निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि निष्का सेल्स के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी सम्मानीय ग्राहक, मित्रजन को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दिल से धन्याबद दिया। इस उपलक्ष को और खास बनाने के किये निष्का सेल्स लाया है अपने वैलुएबल कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर     23 अक्टूबर 2016 से 12 अक्टूबर 2019 तक कि अवधि में खरीदे जाने वाले ग्राहक द्वारा कोई भी 3 उत्पाद निष्का सेल्स प्रतिष्ठान से अगर खरीदे गए हो तो वह इस ऑफ र के लिए पात्र होगा और उस ग्राहक को निष्का सेल्स द्वारा एक निश्चित उपहार नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। उस उपहार को प्राप्त करने के लिए कोई नया प्रोडक्ट खरीदना भी अनिवार्य नही होगा केवल ग्राहक को अपने खरीदे गए प्रोडक्ट की बिल कॉपी दिखाना होगी और वह निष्का सेल्स से उपहार बिल्कुल फ्री प्राप्त कर सकेगा। दीपेश अग्रवाल बताते है कि हमारा उद्देश्य अपने ग्राहक संतुष्टि है जिसमें ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए ग्राहकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना है इसलिए हरेक उपभोक्ता निष्का सेल्स पधारे और और अपना मुफ्त उपहार जरूर प्राप्त करे। यह ऑफ र केवल 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आकर लेने वाले ग्राहक के लिए ही मान्य होगा जिसके लिए खरीदी गई सामग्री के बिल की प्रति का लाना अनिवार्य है इस ऑफर में एक ग्राहक और एक परिवार को 1 ही गिफ्ट अधिकतम दिया जाएगा। 
मिलेंगें अनेकों ऑफर और पुरूस्कार
निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल बताते है कि निष्का सेल्स इस अवसर पर अपना दीवाली ऑफ र भी देने जा रहा है ख्वाहिशो से खुशियों तक ऑफर जिसके अंतर्गत आपको मिलेगा कॅश बैक डिस्कोउन्ट 75000 रु तक एलजी प्रोडूक्ट्स पर और 1999 स्कीम, ब्लू स्टार प्रोडूक्ट्स पर 4 वर्ष की अतिरिक्त वारण्टी 15000 रु मूल्य की, व्हर्लपूल के होम एप्लायंसेज पर 1501 स्कीम साथ मे 15 प्रतिशत तक का कॅश बैक, बजाज और हैवेल्स के किचन एप्लायंसेज पर 30 प्रतिशत तक कि छूट और शासकीय कर्मचायों और बजाज कार्ड होल्डर्स के लिए विशेष 0 प्रतिशत स्कीम, साथ ही हर खरीद पर सुनिश्चित उपहार, तो फिर देर किस बात की आज ही आये और निष्का सेल्स 3तक ईयर अन्निवेर्स सेलिब्रेशन (तृतीय वर्षगांठ समारोह)में शामिल होकर इन ऑफरों का लाभ उठाऐं। 

No comments:

Post a Comment