Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 1, 2019

रष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नावार्ड)के मैनेजर ग्रेड ए पद पर राहुल कुशवाह का चयन

शिवपुरी-कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं बस उसे अवसर की तलाश होती है और जैसे ही मौका मिलता है वह अपनी सफलता के पायदान पर पहुंच जाता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है शहर शिवपुरी में कृषि उपज मण्डी समिति के उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह के भांजे राहुल पुत्र ओमप्रकाश कुशवाह ने जिन्होंने राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)द्वारा चयनित परीक्षा की पूरे देश की ओबीसी(पिछड़ा वर्ग) की 10 सीटों में चयनित होकर अंचल शिवपुरी का नाम प्रदेश और देश में नाम रोशन किया है। यहां बता दें कि जिला शिवुपरी के कृषि मण्डी उपाध्यक्ष कैला
श कुशवाह के भांजे राहुल पुत्र ओमप्रकाश कुशवाह का चयन हुआ है। मण्डी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरू से ही राहुल शिक्षा में अग्रणीय रहा और उसकी रूचि बैंकिंग क्षेत्र में रही जिसके चलते वह आए दिन बैंकिग को लेकर तैयारी कर रहा था इसी दौरान भांजे राहुल ने तैयारी करते हुए राष्ट्रीय बैंक व ग्रामीण विकास बैंक में मैनेजर ग्रेड ए की देश की ओबीसी की 10 सीटों में स्थान प्राप्त कर अपने समाज, परिवार और जिले का नाम संपूर्ण प्रदेश और देश भर में रोशन किया है। मण्डी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह के अनुसार अभी कुछ समय पहले ही राहुल अर्द्वशासकीय आई.डी.बी.आई.बंैक में भी असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन हो गया था लेकिन उसका लक्ष्य राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) को लेकर था जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और इस लक्ष्य को प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राहुल के पिता ओमप्रकाश कुशवाह जो कि पीएचई(जल संसाधन विभाग)में शासकीय सेवक है। उन्होने अपने बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जिसके चलते राहुल के बड़े भाई आशीष कुशवाह जो कि पटवारी परीक्षा में चयनित होकर वर्तमान में जिला मुख्यालय पर ही पटवारी के पद पर कार्यरत है। राहुल कुशवाह के चयन से उनके परिवार के साथ-साथ संपूर्ण कुशवाह समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है। कुशवाह के साथ-साथ जिले भर से लोगों द्वारा राहुलके साथ साथ उसके मामा कैलाश कुशवाहको भी बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

No comments:

Post a Comment