Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 3, 2019

लायन्स सेवा सप्ताह में कुपोषित को पोषित करने वितरित किया पोषण आहार

आज पीस पोस्टर प्रतियोगिता के बाद दोपहर में लगेगा कैंसर जागरूकता शिविरशिवपुरी- पीड़ित मानवता के क्षेत्र में सेवा कार्य करते हुए लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के तत्वाधानमें सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के द्वितीय चरण में कुपोषितों को पोषित करने और स्कूली छात्राओं की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सेनेट्री पैड वितरित किए गए। इस दौरान लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष ला.एड.पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी ने संयुक्त रूप से बताया कि सेवा सप्ताह के तहत द्वितीय चरण में कुपोषितों की सेवा करने का कार्य किया गया जिसमें कल्याणी धर्मशाला के पोषण पुर्नवास केन्द्र पहुंचकर लायन साथियों द्वारा कुपोषित बच्चों को पोषित बनानेके लिए एक ओर जहां पोषण आहार के रूप में दूध के पैकेट एवं फलों का वितरण किया गया तो वहीं कुपोषण से दूर रहने के लिए समझाईश व महती जानकारियां भी दी ताकि बच्चों को कुपोषित होने से रोका जा सके। इसके बाद लायनेस साउथ महिलाओं के द्वारा शासकीय कन्या छात्रावास माधव चौक में स्वच्छता अभियान के तहत स्कूली छात्राओं के लिए सेनेट्री का पैड वितरित किए गए और छात्रावास की बालिकाओं में बढ़ती आधुनिकता के टॉपिक पर अति सुन्दर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें दो टीम बनाई गई इनमें टीम ए में नेहा जाटव, कामिनी जाटव, आरती जाटव, वर्षा, श्रद्धा जाटव रहीं जबकि टीम बी में महक जाटव, पूजा, वर्षा,अर्चना व रूचि शामिल हुई। बच्चों ने पूरे उत्साह जोश के साथ शानदार प्रदर्शन किया और इसके लिए छात्राओं का प्रदर्शन काफी प्रशंसनीय रहा साथ ही बालिकाओं के लिए स्वच्छता से जुड़ा नाट्य प्रस्तुतिकरण भी हुआ। इस दौरान डॉ.पारूल नेमा द्वारा बालिकाओं को स्वच्छता पर समझाईश भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन रूचि जैन ने किया। इस कार्यक्रम के लिए छात्रावास की डायरेक्टर किरण जैन ने बच्चों को बढ़िया तैयारी कराई गई। इस कार्यक्रम में लायन्स व लायनेस सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती संगीताजैन,श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती वर्षा, श्रीमती रूचि, सुमति, गीता, सिम्मी, ऊषा, रितु, कविता, मीरा, अल्का व रेणु सहित लायन्स क्लब से प्रवीण, मोनू, ंगगांधर गोयल, मुकेश जैन, बन्टी, रवि पोद्दार शामिल हुए। प्रतियोगी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरूस्कार के रूप में डिक्शनरी, पेन एवं बिस्किट के पैकेट प्रदान किए। इसके पूर्व सेवा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर लायन साथीयों ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली गई जनजागरूकता रैली में शामिल हुए और जन सामान्य को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संदेश भी दिया इसके साथ ही लायन्स-लायनेस साउथ द्वारा जन सामान्य के लिए पॉलीथिन का परित्याग कर कपड़े के थैलों को नियमित प्रयोग में लाने के लिए कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक आलोक गुप्ता, मयंक भार्गव, सौरभ सांखला रहे जिनके निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।  
उमंग कैंसर जागरूकता शिविर आजलायन्स व लायनेस साउथ द्वारा मनाए जा रहे उमंग सेवा सप्ताह के तहत आज 4 अक्टूबर को कैंसर जागरूकता शिविर एवं तम्बाकू नशा मुक्ति पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय एचडीएफसी बैंक के सामने दोप.4 बजे से आयोजित होगा। सेवा सप्ताह के तहत इस शिविर के संयोजक ला.अजयराज-श्रीमती ज्योति सक्सैना, एमजेएफ ला.महिपाल-श्रीमती नीलम अरोरा, ला.राम-श्रीमती अनीता गुप्ता, ला.पवन-श्रीमती आरती शर्मा, ला.जयप्रकाश-श्रीमती मोनिका जैन, ला.रामकुमार-श्रीमती राधा अग्रवाल, ला.रोहित-श्रीमती अंकिता अग्रवाल, ला.संजय-श्रीमती ज्योति शर्मा होंगी। इस कैंसर जागरूकता शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ.धीरेन्द्र सचान, डॉ.शिरिश धीर, डॉ.विष्णु कुमार गुप्ता अपनी सेवाऐं प्रदान कर शिविर में आने वाले मरीजों का कैंसर रोग के प्रति जागरूक करेंगें व तम्बाकू नशा मुक्ति को लेकर भी चर्चा कर उसके समाधान एवं इसके कारणों व प्रभाव को बताऐंगें। इसके पूर्व आज ही 4 अक्टूबर को पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रात: 9 बजे स्थानीय एसडीएम पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। बच्चे अपनी कलाकृति कागज पर उकेरते हुए विश्व शांति का संदेश देंगें।

No comments:

Post a Comment