Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 3, 2019

कायस्थ समाज के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में एड. शेखर सक्सैना बने अध्यक्ष

शिवपुरी। कायस्थ समाज के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव कल लाल कोठी विवाह घर में संपन्न हुए जिसमें वरिष्ठ अध्यक्ष और युवा अध्यक्ष पद के लिए घमासान देखा गया। वरिष्ठ अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जबकि युवा अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच घमासान था। इस चुनाव में अभिभाषक  एवं टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर सक्सैना ने अपने प्रतिद्वंदी नीलेश श्रीवास्तव और रूपेश श्रीवास्तव को पछाड़कर वरिष्ठ अध्यक्ष पद पर अपना परचम लहराया। उन्होंने 74 मतों से जीत हासिल की। वहीं युवा  अध्यक्ष पद के लिए भी जमकर घमासान हुआ जिसमें दुष्यंत माथुर और राहुल अष्ठाना के बीच टक्कर थी इस घमासान में दुष्यंत माथुर ने राहुल अष्ठाना  को मात दी और युवा अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज कराई। वहीं युवा सचिव के बीच भी जमकर घमासान देखा गया और जब दोनों के मत समान रूप से आए तो चुनाव अधिकारी ने संयुक्त रूप से विवेक कुलश्रेष्ठ और दीपक श्रीवास्तव को युवा सचिव बनाए जाने की घोषणा की। वहीं निर्विरोध रूप से वरिष्ठ सचिव के लिए राहुल सक्सैना का नाम मनोनीत हुआ। कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध राकेश माथुर चुने गए।  वहीं निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज को विश्वास दिलाया है कि उन्हें जो जिम्मेदारी समाज हित में सौंपी गई है उसका वह ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे और समाज को नित नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। श्री सक्सैना सहित अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके स्वजनों, इष्टमित्रों और समाजबंधुओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

No comments:

Post a Comment