शिवपुरी-भाजपा के बरिष्ठ नेता कुँ प्रताप सिंह आसपुर के पिता राजा धर्मक्षेत्रपाल सिंह का निधन 28 अक्टूबर को हो गया था जिससे उनके पुत्र कुँ प्रताप सिंह, कुँ प्रथ्वीराज सिंह, कुँ प्रदीप सिंह, कुँ.प्रवीण देव सिंह एबं समस्त आसपुर परिवार सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई, स्व.धर्मक्षेत्रपाल सिंह के निधन उपरांत श्रद्वान्जली सभा आज 1 नबम्बर शुक्रबार को दोपहर 3 बजे उनके निज निबास आसपुर हाऊस छात्री रोड़ शिवपुरी पर र
खी गई है तथा इनका गंगभोज 9 नबम्बर शनिबार को दोपहर 12 बजे से लोगों के आगमन तक निज निवास पर रखा गया है।
खी गई है तथा इनका गंगभोज 9 नबम्बर शनिबार को दोपहर 12 बजे से लोगों के आगमन तक निज निवास पर रखा गया है।
No comments:
Post a Comment