Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 15, 2019

फिजीकल पुलिस की सटोरिये के विरूद्ध कार्यवाही

शिवपुरी-अवैध रूप से फिजीकल क्षेत्र में सट्टे का काम करने वाले सटोरियों के खिलाफ थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की और सटोरिये के पास से करीब 4200 रूपये व सट्टे की पर्चियां बरामद करतेहुए ध्रूत क्रीड़ा अधि.के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी फिजीकल दीप्ति तोमर को जरिए मुखबिर के सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र की सीमा में अवैध रूप से सट्टे का कारोबार किया जा रहा है इस पर मुखबिर के बताए स्थान की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने करांैदी क्षेत्र में जब दबिश दी तो यहां सटोरियों में खलबली मच गई और मौके से पुलिस ने सट्टे का काम करने वाले सटोरिए जुगलकिशोर उर्फ खचेरा पुत्र चिमन लाल राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी राइौर मोहल्लाकमलागंज को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी के कब्जे से 4200 रूपये नगद व सट्टे की पर्चिंया बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से अन्य करीब तीन और सटोरियों बबलू पुत्र बाबूलाल जाटव उम्र 28 वर्ष निवासी कमलागंज, विशाल पुत्र लक्ष्मीनारायण बाथम उम्र 22 वर्ष, मनोज पुत्र भरोसी बाथम उम्र 30 वर्ष निवासीगण करौंदी कॉलोनी, प्रीतम पुत्र बादाम आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी गाम करमई को दबिश देकर पकड़ा इस प्रकार कुल 4 सटोरियों से हजारों रूपये की बरामदगी कर  इन सटोरियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दीप्ति तोमर के साथ प्रआर रामकुमार एवं आर.भोलासिंह की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment