Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 1, 2019

लायन्स व लानेस क्लब साउथ का उमंग विषय पर आधारित सेवा सप्ताह आज से होगा शुरू

रैली निकालकर दिया जाएगा स्वच्छता संदेशशिवपुरी-पीड़ित मानवता के क्षेत्र में समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथके द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार सात दिवसीय सेवा सप्ताह की शुरूआत आज 2 अक्टूबर से होने जा रही है। इस बार उमंग सेवा सप्ताह के विषय पर यह सेवा सप्ताह चलेगा। लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष ला.एड.पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी ने संयुक्त रूप से बताया कि सेवा सप्ताह के संयोजक ला.आलोक गुप्ता, मयंक भार्गव, सौरभ सांखला के नेतृत्व में पीड़ित मानवता के लिए सातों दिन विभिन्न प्रकार की सेवा गतिविधियां की जाएगी। इसकी शुरूआत उमंग स्वच्छता ही सेवा के साथ आज 2 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से होगी जिसमें सभी लायन साथी स्थानीय मंगलम चौराह से लेकर गांधी पार्क मैदान तक पैदल रैली निकालते हुए स्वच्छता का संदेश देंगें और इसके बाद पॉलीथिन मुक्त अभियान को सफल बनाने में योगदान देते हुए उमंग कपड़े के थैले वितरण सब्जी मण्डी क्षेत्र में प्रत्येक दुकानदार एवं ग्राहकों को प्रदान किए जाऐंगें साथ ही अपील की जाएगी कि वह पॉलीथिन का प्रयोग त्याग कर कपड़े के थैलों को प्रयोग में लाऐं। इस कार्यक्रम के संयोजक ला.राजेन्द्र-श्रीमती वंदना शिवहरे, ला.रविन्द्र-श्रीमती सुधा गोयल, ला.संजीव जैन माणिक, ला.गोविन्द-श्रीमती सुधा मित्तल, ला.दीपक-श्रीमती रेणु गोयल, ला.प्रवीण-श्रीमती स्मिता, ला.सतीश-श्रीमती मंजू अग्रवाल, ला.जितेन्द्र-श्रीमती कोमल राणा, ला.सुनील-श्रीमती वर्षा जैन, ला.गिर्राज-श्रीमती कुमुद ओझा एवं ला.गंगाधर-श्रीमती सीमा गोयल होंगें। सेवा सप्ताह के प्रत्येक कार्यक्रम में सभी लायन्स एवं लायनेस साथियों से शामिल होकर सेवा सप्ताह को सफल बनाने की अपील की गई है।
3 अक्टूबर को उमंग स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया जाएगाउमंग सेवा सप्ताह के अगले चरणमें 3 अक्टूबर को उमंग स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत सभी लायन साथियों द्वारा प्रात: 9 बजे कल्याणी धर्मशाला में एकत्रित होकर कुपोषित बच्चों को दूध एवं फलवितरण करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही बताया जाएगा कि वह किस प्रकार से अपने बच्चों को पोषित एवं स्वस्थ्य बनाए रखें। इसके अलावा इसी दिन दोप.3 बजे स्कूली छात्राओं के लिए सेनेट्री पैड का वितरण किया जाएगा ताकि वह शारीरिक गंदगी से दूर रहें और नियमित पेड इस्तेमाल कर अन्य बीमारियों से अपना बचाव कर सके। इस सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम संयोजक ला.मुकेश-श्रीमती लता जैन खरई, ला.मयंक-श्रीमती प्रियंका भार्गव, ला.राजेन्द्र-श्रीमती निशा गुप्ता, ला.राजीव-श्रीमती मीना गोयल, ला.रीतेश-श्रीमती रूचि सांखला, ला.प्रदीप-श्रीमती नमिता विश्वास, ला.कृष्णमोहन-श्रीमती रितु गोयल, ला.सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला, ला.नारायण-श्रीमती रजनी राठौर व ला.मुकेश-श्रीमती आरती शुक्ला होंगी। सेवा सप्ताह में सभी लायनसाथी बढ़-चढ़कर भाग लें और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें।

No comments:

Post a Comment