Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 25, 2019

टेकरी बाजार में जल्द ही दिखाई देगा पुलिस सहायता केंद्र

शिवपुरी-शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य बाजार में पिछले लंबे समय से पुलिस सहायत केंद्र स्थापित करने की उठ रही मांग अब पूरी होती दिखाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शहर के मुख्य सदर बाजार में जल्द ही पुलिस सहायता केंद्र दिखाई देगा,इस सहायत केंद्र पर हर समय पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जिससे कि बाजार में सक्रियता दिखाने बाले बदमासों पर लगाम कसी जा सके।कल तक झांसी तिराहे पर जो सहायता केंद्र रखा था,उसे झांसी तिराहे से उठाकर सदर बाजार टेकरी पर पुलिस की खाली पड़ी हुई जमीन पर बीतेरोज रखबा दिया गया है और जल्द ही इस सहायत केंद्र पर पुलिस सक्रिय दिखाई देगी। यहां बतादे की पिछले लंबे समय से शहर के व्यापारियों द्बारा टेकरी पर सहायत केंद्र की स्थापना कराए जाने के लिए मांग की जा रही थी। व्यापारियों की इस मांग को पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल ने गंभीरता से लेते हुए सराहनीय कदम उठाया है।
अतिक्रमण की चपेट में थी जमीन
सदर बाजार टेकरी पर पुलिस की जमीन पड़ी हुई थी,इस जमीन पर पिछले लंबे समय से कुछ अस्थाई दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया था साथ ही बाजार के अन्य दुकानदारों व स्थानीय निवासियों द्बारा इस जमीन पर कचरा भी डाला जाने लगा था। अब जब कि पुलिस विभाग सक्रिय हुआ है और इस स्थान पर सहायत केंद्र बनाया जा रहा है तो यहां से अस्थाई दुकानदारों को खदेड़कर जमीन कब्जामुक्त कराई गई है।

No comments:

Post a Comment