नागरिकों को स्वस्थ रहने का दिया संदेश और बताया कि स्वस्थता है जीवन का आनंद
शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत अभियान को गति देने के लिए शिवपुरी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही सेरेजिम संस्था ने आज नगर के प्रमुख मार्गों से प्रभावी स्वास्थ्य रैली निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरूष हाथों में बैनर लिए हुए थे जिन पर लिखा था कि सेराजिम में आए हैं नया जीवन लाए हैं उमंग और खुशियों के रंग सेराजिम के संग। सेरेजिम सेंटर आदर्श नगर से आज सुबह दस बजे स्वास्थ्य रैली का शुभारंभ हुआ जिसमें आगे आगे डीजे पर स्वास्थ्य संदेश सुनाए जा रहे थे तथा बताया जा रहा था कि स्वस्थ रहकर ही आप अपने समस्त मानवीय कर्तव्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकते हैं। स्वास्थ्य रैली आदर्श नगर से प्रारंभ हुई और एबी रोड़ए गुरूद्वारा चौराहाए माधव चौकए कोर्ट रोड़ए राजेश्वरी रोड़ होते हुए पुनरू आदर्श नगर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। सेरेजिम संचालक स्वप्रिल दुबे ने बताया कि इस रैली के माध्यम से वह लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहते हैं ताकि अपनी व्यस्त दिनचर्या में से वह कुछ समय अपने शरीर और स्वास्थ्य के लिए भी निकाल सकें।
No comments:
Post a Comment