शिवपुरी-अखिल भारतीय ग्वाल महासभा जिला शिवपुरी का दीपावली मिलन समारोह स्थानीय वन थाना एबी रोड़ शिवपुरी पर मनाया गया। यहां इस मिलन समारोह में महासभा के संरक्षक मंगल सिंह अहीर, मदन मोरिया, मोहन सिंह दीवान कार्यकारिणी सदस्य, मनोज गुजेला प्रभारी नरवर की अध्यक्षता में दीपावली मिलन समारोह सादगी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर हुई। जिसमें दुर्गा प्रसाद ग्वाल जिलाध्यक्ष, पुरुषोत्तम सिंह जिला सह संयोजक, प्रभात पड़रिया प्रभारी घोसीपुरा, विष्णु चरण दीवान प्रभारी ठकुरपुरा, अनिल अहीर कोषाध्यक्ष, अनंत गोपाल अहीर, संजय पड़रिया, कृष्ण गोपाल अहीर व शिवा यादव आदि मौजूद रहे।
तहसील एवं बस्ती अध्यक्षों की नियुक्ति
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से
स्वीकृति उपरांत तहसील अध्यक्ष एवं बस्ती अध्यक्षों की सर्वसम्मति एवं संबंधित ग्वाल बंधुजन की सहमति उपरांत तहसील नरवर के अध्यक्ष पद पर मानिकचंद पड़रिया, तहसील बदरवास अध्यक्ष के पद पर कौंशल वानिये, लुधावली बस्ती अध्यक्ष के पद पर बलबीर सिंह (बल्ला माहते), रवि अहीर घोसीपुरा बस्ती अध्यक्ष, त्रिलोकचंद राठौर ठकुरपुरा बस्ती अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए गए हैं। इन सभी नवीन अध्यक्षों को उपस्थित ग्वाल महासभा के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं साथ ही 03 नबंवर 2019 को झांसी में होने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में ग्वाल बंधुजन एवं माताएं, बहनें उपस्थित होने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment