Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 21, 2019

ऑटो चालकों की समस्या समाधान को लेकर लगा शिविर, आज होगा समापन

जिला परिवहन विभाग द्वारा शिविर में आए ऑटो चालकों के फिटनेस, परमिट समस्या का किया जा रहा समाधान
शिवपुरी-शहर में फर्राटे भर रहे ऑटो चालकों की फिटनेस और परमिट संबंधी समस्याओं के निराकरा के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा दो दिवसीय समस्या
समाधान शिविर का आयोजन स्थानीय पोलोग्राउण्ड पर किया गया। जहां शिविर में स्वयं जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह द्वारा मौजूद रहकर ऑटो चालकों की समस्याओं का ना केवल समाधान किया बल्कि उनकी फिटनेस और परमिट को लेकर  आने वाली समस्या को समझा और उन्हें उचित परामर्श भी दिया, साथ ही इस दौरान ऑटो चालक फिटनेस-परमिट को संबंधित दस्तावेज एवं शुल्क रसीद लेकर भी पहुंचे लेकिन इस शिविर का लाभ लेने में स्वयं ऑटो चालकों ने ही दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह इस शिविर का लाभ लेने से वंचित रहे, क्योंकि शिविर के पहले ही दिन महज 13 परमिट और तीन फिटनेस समस्याऐं सामने आई जिसका समाधान आरटीआई श्रीमती मधुसिंह द्वारा किया गया। इसके अलावा आरटीओ ने अन्य ऑटो चालकों से आग्रह भी किया कि वह अपनी फिटनेस, परमिट संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर शिविर के दूसरे दिन यानि आज मंगलवार को भी शिविर स्थल पोलोग्राउण्ड पहुंचकर शिविर का लाभ ले सकते है। वहीं पहली बार समस्या के समाधान को लेकर जिला परिवहन विभाग द्वारा अनूठी पहल की गई जिसमें ऑटो चालकों की सुविधा के लिए एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 21 एवं 22 अक्टूबर को पोलोग्राउण्ड मैदान पर आयोजित है। शिविर में ऑटोचालकों की फिटनिस, परमिट को लेकर जो समस्याएं है। उनका निराकरण किया जा रहा है। 21 अक्टूबर को यह शिविर प्रारंभ किया गया। शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑटो चालक पहुंचे और उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। वहीं शिविर का समापन 22 अक्टूबर को सायं 4 बजे होगा। सभी ऑटो चालकों इस समस्या निवारण शिविर में पहुंचकर लाभ ले सकते है। 

No comments:

Post a Comment