Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 22, 2019

बाल संरक्षण, बालिका शिक्षा और लिंग विभेद विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

शिवपुरी-महिला एवं बाल विकास विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बाल संरक्षण, बालिका शिक्षा और लिंग विभेद विषय पर यह दो दिवसीय कार्यशाला 21 अक्टूबर को पीसी होटल में प्रारंभ की गई। कार्यशाला में विभिन्न विभागों की सहभागिता रही। इस दो दिवसीय कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, यूनिसेफ की प्रतिनिधि श्रीमती अद्वैता मराठे मंचासीन थी। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर अथवा रिसोर्स ग्रुप के रूप में ट्रेनिंग दी गई। उपस्थित सदस्यों को बाल अधिकार, बाल संरक्षण, किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, विशेष किशोर पुलिस इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन किस प्रकार किया जाए। इस पर भी चर्चा की गई। केस स्टडी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को प्रभावी जानकारी दी गई। इस दो दिवसीय कार्यशाला का समापन 22 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल ने सभी का स्वागत किया 

No comments:

Post a Comment