Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 21, 2019

बीमार बच्ची का अस्पताल में हो रहा है इलाज, दी आर्थिक सहायता

शिवपुरी-कोलारस क्षेत्र के बूढ़ीराई गांव के निवासी भगवान लाल आदिवासी की बच्ची को बीमार होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्ची का ईलाज चल रहा है। जैसी ही कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के सामने मामला आया। उन्होंने बच्ची का ईलाज कराने एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से अतिसंकट्टापन योजना के तहत राहत राशि के तौर पर 5 हजार रूपए की नगद विभाग के महेश बाबू द्वारा मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची के पिता को 5 हजार रूपए प्रदान किए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी जनसहायता राशि के रूप में 10 हजार रूपए एवं पुलिस विभाग द्वारा 5 हजार रूपए की सहायता राशि दी गई है।  

No comments:

Post a Comment