शिवपुरी- जिले के गोपालपुर क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम पाटखेड़ा के समीप एक नव युवक की टे्रन से कटकर मौत की जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि नवयुवक ट्रेन से अपने रिश्तेदारों के यहां मिलने जा रहा था लेकिन जब ट्रेन नहीं रूकी तो वह आउटर में ट्रेन के धीमे होने के चलते कूद पड़ा जिस पर वह खंबे में जा भिड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक का शव पीएम के लिए भेजा बाद में परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने प्रकरण जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी गगन पुत्र बालकृष्ण सिंघल निवासी धर्मशाला रोड़ शिवपुरी अपने गोपालपुर में ममिया ससुर के यहां मिलने जा रहा था। चंूकि ट्रेन का स्टॉपेज पाडऱखेड़ा स्टेशन भी है ऐसे में वह ट्रेन पाडऱखेड़ा की ओर आ रही थी चॅूकि गगन कान में हेडफोन लगाए हुए था और उसे पता नहीं था कि ट्रेन रूकेगी और वह जल्दबाजी में स्टेशन पर ट्रेन रूकने के पहले ही कूद गया जिस पर वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका धड़ शरीर के दो टुकड़ों में बंटकर मौके पर ही मौत हो गई। बताना होगा कि शिवपुरी के वरिष्ठ संघ स्वयंसेवक गोपाल सिंघल के परिवार में शोक व्याप्त है। धर्मशाला रोड शिवपुरी पर निवास करने वाले सिंघल परिवार की काफी ख्याति नगर में है, गोपाल जी सिंघल जहाँ वरिष्ठ संघ स्वयंसेवक है, मीसाबंदी भी रहे है वही उनके छोटे भाई बालकृष्ण सिंघल भी समाजसेवी के रूप में जाने जाते है। बालकृष्ग सिंघल के युवा पुत्र गगन भी काफी सरल थे। बताया जाता है कि गगन मानसिक रूप से ठीक नहीं था और इसी कारण वह हादसे का शिकार हो गया।
No comments:
Post a Comment