Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 12, 2019

सहरिया किसानों को किचिन गार्डन का नि:शुल्क बीज वितरण

शिवपुरी-आजीविका संर्वधन कार्यक्रम के अन्तर्गत हॉंर्टीकल्चर विभाग के सहयोग से शिवपुरी ब्लॉंक के 4 ग्राम बिनेगाए अमरखौआए कलोथरा एवं वाराद्ध में 140 सहरिया परिवारो ंको निरूशुल्क किचिन गार्डन का 6 प्रकार का बीज ; लौकीए करेलाए गिलकीए कददूए वरवटी एवं पालकद्ध सीण् आरण् अर्गल वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारीए ब्लॉंक शिवपुरीद्ध एवं मनोज सिंह भदौरिया ;प्रोजेक्ट मेनेजरए परहित संस्थाद्ध परहित समाज सेवा संस्था द्वारा भारत रुरल लाइवलीहुड फाउंडेशन एवं यूरोपियन यूनियन के द्वारा वितरित किया गया।  आगे अभी और भी लगभग 20 गॉव में 500 परिवारों को भी बीज बॉटा जाएगा। यह किचिन गार्डन की हरी सब्जियों को सहरिया समुदाय खायेगाए जिससें वे एवं उनके बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रुप से हस्ट पुस्ट होगे एवं बच्चों में हो ने वाले कुपोषण से भी मुक्ति मिलेगी। यह किचिन गार्डन पूर्ण रुप से जैविक होगेंए क्योंकि इन में जैविक पद्वतियों ;जीवामृतए बीजामृतए अग्निशास़़्त्रए वृम्हास़़्त्र आदिद्ध से बना खाद डाला जायेगा। जिसमें गोबरए पानीए मिटटीए नींब की पत्तीए बेशरम की पत्तीए गुडए बेशनए गौमूत्र आदि मिलाकर घोल बनाया जायेगाए जिसे 10.15 दिन मटके में भर कर सडाया जायेगा। फिरइसका छिडकाव किया जायेगाए जिससे कीट एवं इल्लियों से छुटकारा मिलता हैए यह एक जैविक कीटनाशक दवा है। इन किचिन गार्डन में रासायनिक दवाओं का उपयोग नहीं किया जायेगा। इस किचिनगार्डन के बीज को बॅटवाने में सहरिया समुदाय के रमेंशए सिकन्दरए सोनूरामए पूरन आदिवासी एवं परहित से अरुण सिंह का अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment