Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 10, 2019

तेरी मुठठी में सारा जहांन है मनुष्य तू बड़ा महान है...समूहगान प्रतियोगिता आयोजित

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का शाखा स्तरीय कार्यक्रम आयोजित 
शिवपुरी-तेरी मुठठी में सारा जहांन है मनुष्य तू बड़ा महान है... जय-जय हे, भगवती सुरभारती... यह गीत सुनाई दिए स्थानीय सेन्ट्रो कॉन्वेन्ट स्कूल में आयोजित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में जिसमें शहर के तीन विद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और निर्णायकगण को निर्णय लेने के लिए प्रभावित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिनेन्द्र जैन विधायक प्रतिनिधि संचालक सेन्ट्रो कॉन्वेन्ट स्कूल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक समूहगान सतीश शर्मा ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में छत्री ट्रस्ट प्रबंधक अशोक मोहिते व श्रीमती स्नेहलता सिंघल रही, जिन्होनें प्रतियोगिता में शामिल सेन्ट्रो कॉन्वेन्ट स्कूल, सरस्वती विद्यापीठ एवं शास.उ.मा.वि.क्रं.02 के छात्रों द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय समूहगान के प्रतिभागियों को सुना और उनकी लय, शैली व लगनशीलता को परखा जिससे प्रतिभागी को पुरूस्कृत करने के लिए निर्णायकगणों द्वारा अपने विवेकानुसार चुना गया जिसमें प्रथम स्थान सेन्ट्रो कॉन्वेन्ट स्कूल ने जबकि द्वितीय स्थान पर सरस्वती विद्यापीठ व तृतीय स्थान पर शा.उ.मा.वि. क्रं. 02 के प्रतिभागी रहे। इस प्रतियोगिता के पश्चात आगामी 13 अक्टूबर को प्रथम विजेता टीम सेन्ट्रो कॉन्वेन्ट स्कूल के प्रतिभागी प्रांत स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होकर शिवपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगें। इस अवसर पर कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के समूहगान प्रतियोगिता के संयोजक तरूण अग्रवाल रहे जबकि प्रतियोगिता का संचालन प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता संजीव जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सैना, जिला समन्वयक तरूण अग्रवाल, नगर समन्वयक वीरेन्द्र शर्मा, संरक्षक विपिन शर्मा, प्रांतीय संपादक अभय कोचेटा, प्रांतीय बेबसाईट प्रभारी संजीव जैन, संदीप वशिष्ठ, साकेत गुप्ता, रीतेश जैन रोमी, श्रीमती अल्का गुप्ता, श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती दीप्ति मित्तल आदि सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment