Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 13, 2019

इस बार भी पूरे उत्साह और जोर शोर से चला आई क्लीन शिवपुरी का सफाई अभियान

शिवपुरी-शहर के विभिन्न स्थलों और चौराहों की सफाई के साथ साथ लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देने के बाद इस बार आई क्लीन शिवपुरी अभियान का लक्ष्य था झांसी तिराहा और उसके आसपास का क्षेत्र। तो आज तड़के 6 बजे वसुंधरा कुटुंबकम शिक्षा एवं जन कल्याण समिति और स्काई ऑफ  सक्सेस अकैडमी के सदस्य गांधी पेट्रोल पंप पर इक_ा हुए और वहां से झांसी तिराहा और उसके आसपास के क्षेत्र को साफ  और स्वच्छ बनाने का कार्य शुरू कर दिया देखते ही देखते 2 घंटे में उन्होंने ना केवल पेट्रोल पंप, झांसी तिराहा और उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता से जगमगा दिया बल्कि आसपास खुली हुई दुकानों एवं चाय स्टाल आदि पर जाकर दुकानदारों और ग्राहकों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, कचरा न फैलाने और पॉलिथीन का बिल्कुल भी प्रयोग ना करने की सलाह भी दी हर बार की तरह इस बार भी आम लोगों द्वारा इस स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की गई और साथ ही साथ भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का संकल्प दोहराया गया। इस मौके पर स्काई ऑफ  सक्सेस एकेडमी के डायरेक्टर आकाश कटियार और वसुंधरा कुटुंबकम् शिक्षा प्रसार एवं जन कल्याण समिति की ओर से अध्यक्षा कुं .समीक्षा भार्गव और अरविन्द धाकड़ के द्वारा बताया गया कि हमारे इस आईक्लीन शिवपुरी अभियान से निरंतर नए-नए लोग जुड़ते जा रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे पास लगातार कई लोगों के कॉल और मैसेज भी इस बात के लिए आ रहे हैं कि आप और आपकी टीम के सदस्य एक बार हमारे मोहल्ले में आकर भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और हमारे द्वारा उन्हें यह आश्वासन भी दिया गया है कि समय मिलने पर हम जरूर आपके मोहल्ले में आएंगे और लोगों को कचरा न फैलाने स्वच्छता बनाए रखने और पॉलीथिन का प्रयोग ना करते हुए हमारे शहर शिवपुरी को क्लीन शिवपुरी और ग्रीन शिवपुरी बनाने के लिए जागरूक करेंगे। आज के इस अभियान को सफल बनाने में वसुंधरा कुटुंबकम् शिक्षा प्रसार एवं जन कल्याण समिति के सभी सदस्यों और स्काई ऑफ सक्सेस एकेडमी के छात्र-छात्राओं सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment