आचार्य चिदानन्द सूरी जी महाराज साहब के जन्म दिवस पर हुये विभिन्न कार्यक्रमशिवपुरी। कहते है कि गुरू मनुष्य के जीवन की वो कडी होता है जिसके माध्यम से मनुष्य सतमार्ग पर चलते हुये एक सुखमय जीवन व्यतीत करता हुआ मोक्ष को प्राप्त करता है। अपने गुरू देव के जन्मदिवस पर शिवपुरी के जैन मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम भक्तांम्बर श्रोत पाठ एवं नमोकार मंत्र जाप इत्यादि कार्यक्रम श्वेताम्बर जैन गुरू भक्त मंडल द्वारा बडी संख्या में जैन श्वेताम्बर बन्धुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। परमपूज्य आचार्य विजय चिदानन्द सूरी जी महाराज साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिवपुरी के अलावा अन्य जैन तीर्थो पर भी महाराज साहब का जन्मदिन उनके शिष्यों द्वारा मनाया गया। शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये गुरू भक्त विजय पारख ने बताया कि शिवपुरी में जन्में पले बडे संत चिदानन्द जी महाराज आज आचार्य है और पूरे भारतवर्ष में अपने प्रवचनों के माध्यम से जनकल्याण कर रहे है। सन 2011 में आचार्य श्री के द्वारा शिवपुरी में चातुर्मास कर धर्म ज्ञान की गंगा बहाई थी। तभी से जैन समाज उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इसी तारतम्य में यह आयोजन आज शिवपुरी के जैन मंदिर पर रखा गया। इस अवसर पर जैन भक्तांम्बर श्रोत का पाठ साआनंद संपन्न हुआ। साथ ही नमोकार मंत्र का भी आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन के उपरान्त प्रसादी वितरण विजय पारख, शिखरचन्द्र कोचेटा एवं श्री गुप्ता परिवार द्वारा किया गया।
शिवपुरी से कई गुरू भक्त जन्मदिन मनाने बॉम्बे पहुंचेआचार्य श्री पद विजय चिदानन्द सूरी महाराज साहब का चौमासा इस समय ठाणा (बॉम्बे) में चल रहा है। आज महाराज साहब के जन्मदिवस के अवसर पर शिवपुरी से भी कई गुरू भक्तगण गुरू के दर्शन लाभ हेतु बॉम्बे पहुंचे। शिवपुरी से जो भक्त बॉम्बे पहुंचे उनमें रीतेश जैन रौमी, लाभचंद जैन, अनिल सांड ने बताया कि इस अवसर पर बॉम्बे में भव्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। विजय बल्लभ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्टेज प्रोग्राम प्रस्तुत किये गये। वहीं मांगलिक कार्यक्रम केे साथ आचार्य भगवंत का प्रवचन आयोजित किया गया। जीव दया स्टाफ गिफ्ट आदि का आयोजन भी इस दौरान संपन्न कराया गया। धार्मिक बन्धुओं की उपस्थिति में लकी ड्रा भी निकाले गये।
शिवपुरी से कई गुरू भक्त जन्मदिन मनाने बॉम्बे पहुंचेआचार्य श्री पद विजय चिदानन्द सूरी महाराज साहब का चौमासा इस समय ठाणा (बॉम्बे) में चल रहा है। आज महाराज साहब के जन्मदिवस के अवसर पर शिवपुरी से भी कई गुरू भक्तगण गुरू के दर्शन लाभ हेतु बॉम्बे पहुंचे। शिवपुरी से जो भक्त बॉम्बे पहुंचे उनमें रीतेश जैन रौमी, लाभचंद जैन, अनिल सांड ने बताया कि इस अवसर पर बॉम्बे में भव्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। विजय बल्लभ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्टेज प्रोग्राम प्रस्तुत किये गये। वहीं मांगलिक कार्यक्रम केे साथ आचार्य भगवंत का प्रवचन आयोजित किया गया। जीव दया स्टाफ गिफ्ट आदि का आयोजन भी इस दौरान संपन्न कराया गया। धार्मिक बन्धुओं की उपस्थिति में लकी ड्रा भी निकाले गये।
No comments:
Post a Comment