खरीदे गए सामान पर मिलेगा निश्चित उपहार, 23 को निकलेगा लकी ड्रा
शिवपुरी- दीपोत्सव के अवसर पर उपहारों की बरसात स्थानीय निष्का सेल्स पर उमड़ रही है यहां आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता जिसने तीन वर्ष में कोई भी तीन प्रोडक्ट खरीदे हों और उसका बिल रखा
हो ऐसे सभी उपभोक्ताओं को निष्का सेल्स की ओर से ख्वाहिशों से खुशियों तक उपहार के तहत निश्चित उपहार और लकी ड्रा का आयोजन किया गया है। निष्का सेल्स प्रतिष्ठान के संचालक गोपालदास अग्रवाल व दीपेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्राहकों के विश्वास के भरोसे ही आज हम अपने सफलतम तीन वर्ष पूर्ण कर रहे है और इन तीन सालों में ग्राहकोंके लिए निश्चित उपहार स्कीम भी रखी है ताकि ग्राहकों को यह उपहार नि:शुल्क प्रदान किए जाए इसके अलावा लकी ड्रा कूपन का आयोजन भी इस दौरान रखा गया जो आगामी 23 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे निष्का सेल्स की तृतीय वर्षगांठ पर खोला जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेडीकल कॉलेज की डीन डॉ.ईला गुजरिया के मुख्यातिथ्या में खोला जाएगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में निष्का सेल्स से जुड़े सभी उपभोक्ताओं से इस लकी ड्रा में शामिल होने का आग्रह किया गया है। यूं मिलेगा पुष्य नक्षत्र का लाभ
निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि दीपोत्सव के अवसर पर इसके पूर्व पुष्य नक्षत्र का श्ुाभ संयोजक 21-22 अक्टूबर को है जिसमें पु्ष्य नक्षत्र का समय दोपहर 01:39 से 22 अक्टूबर की दोपहर 3:38 तक रहेगा। इस वर्ष दिवाली से पहले दो दिन पुष्य नक्षत्र होने से इसका महत्त्व कहीं गुना अधिक बढ़ जाएगा। ऐसे में उपभोक्ता सोमवार और मंगलवार दोनों ही शुभ दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदी कर नक्षत्र का विशेष फल प्राप्त कर सकेंगें। दीपेश अग्रवाल बताते हैं कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली से पहले पडऩे वाले पु्ष्य नक्षत्र को अत्यंत लाभकारी माना जाता है और इस नक्षत्र के स्वामी शनि होने के कारण इस दिन इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, सोना, चांदी, वाहन, घर एवं दुकान खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन पंचांग और बहीखाते भी खरीदे जाते हैं। अगर आप भी शुभ मुहूर्त में कुछ खरीदना चाहते है तो इस पु्ष्य नक्षत्र को खाली ना जानें दें। इसी नक्षत्र में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। पुष्य नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना जाता है। 27 नक्षत्रों में पुष्य 8 वां नक्षत्र है।
निष्का सेल्स तृतीय वर्षगांठ : बिल दिखाते ही मिलेगा आकर्षक पुरूस्कार
निष्का सेल्स संचालक दीपेश अ्रगवाल ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में अग्रणीय रूप से कार्य करने वाला प्रतिष्ठान निष्का सेल्स एक बार फिर से दीपावली के अवसर पर उपभोक्ताओं(ग्राहकों)के लिए खास ऑफर और अनेकों पुरूस्कार लेकर आया है। यहां अपने तृतीय वर्षगांठ को मना रहे निष्का सेल्स पर आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता जिन्होंने विगत तीन वर्षों में कोई तीन उपहार खरीदे हों उन उपहारों की खरीद के बिल दिखाने पर ही आकर्षक उपहार शत-प्रतिशत निष्का सेल्स द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। यह खास ऑफर 23 अक्टूबर 2016 से 12 अक्टूबर 2019 तक कि अवधि में खरीदे जाने वाले ग्राहक द्वारा कोई भी 3 उत्पाद निष्का सेल्स प्रतिष्ठान से अगर खरीदे गए हो तो वह इस ऑफ र के लिए पात्र होगा और उस ग्राहक को निष्का सेल्स द्वारा एक निश्चित उपहार नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। उस उपहार को प्राप्त करने के लिए कोई नया प्रोडक्ट खरीदना भी अनिवार्य नही होगा केवल ग्राहक को अपने खरीदे गए प्रोडक्ट की बिल कॉपी दिखाना होगी और वह निष्का सेल्स से उपहार बिल्कुल फ्री प्राप्त क
No comments:
Post a Comment