Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 1, 2019

समाज का अध्यक्ष बनकर सेवा का अवसर बनने लड़ा जा रहा मध्यदेशी अग्रवाल समाज का चुनाव: विमल जैन मामा

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी की मार्मिक अपीलशिवपुरी- उम्र के इस पड़ाव में ऐसा तो नहीं है कि राजनैतिक भविष्य को देकर समूचे विधानसभा की सेवा करू सकूं लेकिन इतना जरूर है कि जिस समाज में रहकर महाराजा अग्रसेन के पदचिह्नों पर चलकर समाज सेवा करने का जो बीड़ा मैंने उठाया है उसी का परिणाम है कि आज वर्ष 2020 के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की सेवा करने का अवसर मुझे सौभाग्य से मिला है और यह सेवा समाज की सहमति से वार्षिक चुनाव के रूप में मतदान रूपी यज्ञ से प्राप्त होगी, मेरा उद्देश्य समाज का अध्यक्ष बनकर समाज के लिए सेवा का कार्य बनकर लड़ने का है और मैं इस कार्य को पूर्ण लगनता के साथ पूरा करूंगा इसका भरोसा और विश्वास आप सभी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के समाज बन्ध्ुाओं को देता हॅंू सभी को साथ लेकर समाज का विकास हो, समाज उत्थार और प्रगति करें ऐसी सोच पूरे वर्ष भर रहेगी और उसी सोच के आधार पर समाज को संगठित कर समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर कार्य किए जाऐंगें, इसलिए आगे आऐं और अपने मतदान रूपी यज्ञ की आहुति समाज के अध्यक्ष पद के लिए विमल जैन मामा के रूप मे मुझे प्रदान करने का कष्ट करें। यह आह्वान और समाज के विकास का भरोसा दिलाया मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के भावी अध्यक्ष पद प्रत्याशी विमल जैन मामा ने जो समाज के वार्षिक चुनाव को लेकर समाज बन्धुओं से मार्मिक अपील कर रहे थे। समाज अध्यक्ष प्रत्याशी विमल जैन मामा ने बताया कि उन्होंने सदैव समाज की सेवा की है और आज समाज ने उन्हें समाज के अध्यक्ष पद को लेकर सेवा करने का अवसर प्रदान किया है इसलिए सभी समाज बन्धु अपने प्रत्याशीके रूप में मुझे(विमल जैन मामा) को चुनकर यह दायित्व एक संरक्षक के रूप में प्रदान करें ताकि समाज की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को साथ लेकर समाज हित में कार्य किया जाए। भविष्य को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं समाज विकास को लेकर मन में है और उन्हें धरातल पर समाज के साथ मिलकर उतारना है इसलिए अवसर दें और यह कार्य स्वयं धरातल पर देखकर समाज के विकास को आगे करने में अपनी भूमिक निभाऐं। यहां बता दें कि एक ओर जहां स्वयं मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के लिए अध्यक्ष का चुनाव लउ़ रहे विमल जैन मामा सरल, सहज और मृदुभाषी प्रतिभा के धनी है जिन्होंने सदैव से समाज की सेवा ही की है तो वहीं अपने घर-परिवार को भी उन्होंने संस्कार बनाया है। विमल जैन मामा के सुपुत्र एड.पारस जैन जो कि सी.ए. के रूप में कार्य कर रहे है और वर्तमान में सेवाभावी संस्था लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष है वह सदैव समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते है। ऐसे पारस जैन ने भी समस्त मध्यदेशीय अग्रवाल समाज से अपने पिता के लिए आग्रह किया है कि वह अध्यक्ष का चुनाव भले ही लड़ रहे है लेकिन जो समाज की कार्यकारिणी युवाओं के रूप में बनी है उसे वह संरक्षक के रूप में अपना आर्शीवाद देंगें और वर्तमान कार्यकारिणी के साथ मिलकर वह कार्य करेंगें जिसमें संपूर्ण समाज का भला होगा इसका हम विश्वास दिलाते है।

No comments:

Post a Comment