Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 14, 2019

यादव समाज ने रैली प्रदर्शन कर समाज पर हो रहे अत्याचार का जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- यादव समाज के ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अभी तो हम चेतावनी देते हुए रैली प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर यादव समाज के परिजनों जिसमें झांसी के करगुंआ में पुष्पेन्द्र यादव का संंबंधित एसएचओ द्वारा फर्जी एनकाउण्टर कर मार गिराया जाना, पिछोर में यादव समाज के लोगों पर झूठे मामले दर्ज होना, ग्राम भावखेड़ी में यादव समाज के उस परिवार पर अत्याचार और भय व असुरक्षा के माहौल में जीवन यापन के बाद उसे सुरक्षा प्रदान करना, ग्राम ऊंचीखरई में यादव समाज के ही राजेन्द्र यादव की दलित दबंगों द्वारा हत्या किया जाना, यह सारी वह घटनाऐं है जिससे यादव समाज में रोष व्याप्त है और वह इन मामलों में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करता है यदि न्याय नहीं मिला तो भविष्य में यादव समाज द्वारा उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। यह बात कही यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव (बंटी भैया)ने जो स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल पर मौजूद यादव समुदाय को संबोधित करते हुए प्रशासन के माध्यम से अपनी मांगों को मनवाने को लेकर संबोधन दे रहे थे। इसके बाद हजारों की संख्या में मौजूद यादव समाज के द्वारा एक रैली निकालते हुए कलेक्टे्रक्ट पहुंचकर इन सभी मामलों को लेकर अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में यादव की प्रमुख मांगों में करगुंवा में पुष्पेन्द्र हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच और दोषी एसएचओ को निलंबित किया जाए, ग्राम भावखेड़ी में यादव परिवार की फसल कटाई पुलिस सुरक्षा में होकर उसे व परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए, ग्राम ऊंचीखरई में दलितों द्वारा समाज के राजेन्द्र यादव हत्याकाण्ड को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व पिछोर में यादव समाज के लोगों पर दर्ज हुए मामले वापस लिए जाए। यह प्रमुख मांगें शामिल है। 
मांगों पर नहीं हुई सुनवाई तो भविष्य में और अधिक उग्र होगा प्रदर्शन 
यादव समाज पर हुए अतयाचार को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि यादव समाज की इन मांगों पर गौर कर निराकरण नहीं किया गया तो भविष्य में यादव समाज और अधिक उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। क्योंकि यादव महासभा द्वारा पूरे मप्र में कलेक्टर, एसपी और राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन के प्रमुख बिन्दुओं में यादव महासभा द्वारा झांसी के ग्राम करगुंवा में पुष्पेन्द्र यादव की फर्जी एनकाउण्टर की हत्या करना, इस मामले में एसएचओ पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज हो और उसको फांसी की सजा होनी चाहिए इसके बाद भी जो है एसएचओ नियुक्त किया है यह लोकतंत्र की हत्या है। पुष्पेन्द्र यादव के परिवार को उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से 5 करोड़ राशि का मुआवजा प्रदान किया जाए व पत्नि को एक सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए। यदि इस प्रकरण पर उत्तरप्रदेश सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है तो समस्त मध्यप्रदेश का यादव समाज प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र मण्डलोई व प्रदेश प्रधान महासचिव दामोदर यादव, युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.मनोज यादव के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश कूच करके झांसी जिले और लखनऊ में उग्र आन्दोलन करेगा। 

No comments:

Post a Comment