Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 1, 2019

खटीक मोहल्ले में भैरो बाबा के मंदिर के पास खेत में मिला नवजात शिशु

शिवपुरी/कोलारस-कोलारस नगर के खटीक मोहल्ले में भैरव बाबा मंदिर के पास बाढ़ई मोहल्ले के करीब 1 खेत में नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला मंगलवार की सुबह 11:30 बजे के करीब मासूम शिशु के रोने की आवाज आ रही थी तब लोगों ने वहां जाकर देखा तो एक नवजात शिशु पड़ा था और वह रो रहा था तब  लोगों ने कोलारस पुलिस को सूचना दी कोलारस पुलिस तुरंत वहां पहुंची और नवजात शिशु को वहा से उठाया और कोलारस शासकीय अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सकों ने नवजात शिशु को जिला चिकित्सालय स्थित शिशु वार्ड में भर्ती कराने के लिए रेफर कर दिया। यह घटना मंगलवार सुबह की है जिसके चलते वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। कोलारस नगर में यह खबर आग की तरह फैल गई और जहां नवजात शिशु मिला वहां पर लोगों का हुजूम इक_ा हो गया और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। कोलारस पुलिस  जांच में जुटी हुई है कि आखिर इस नवजात शिशु को किसने यहां पर फेका और किसका है कोलारस पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
गोद लेने लोगों ने बढ़़ाए अपने हाथ
इस नवजात शिशु को देख अनेक लोगों ने गोद लेने के लिए अपने दोनों हाथ आगे बढ़ाए। कोलारस के खटीक मोहल्ले में भैरव बाबा मंदिर के पास एक खेत में नवजात शिशु मिला यह नवजात शिशु जीवित है जहां पर नवजात शिशु मिला वहां पर लोगों का हुजूम इक_ा हो गया और अनेक लोगों ने नवजात शिशु को गोद लेने की बात भी मौके पर कही। इसी मोहल्ले में निवास करने वाले बल्लू हाफिज ने भी बच्चे को गोद लेने के लिए अपना हाथ बढ़ाया। कोलारस के खटीक मोहल्ले में एक खेत में मिला नवजात शिशु कोलारस पुलिस ने जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में भर्ती करा दिया है।

No comments:

Post a Comment