शिवपुरी-वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना देहात एवं थाना बैराढ़ पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को दबोचकर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी देहात निरी.राकेश गुप्ता को मुखबिर द्वारा सूचना मिली अहीर मोहल्ला शिवपुरी में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना कियाए पुलिस टीम द्वारा शंकरजी के मंदिर के पीछे अहीर मोहल्ला शिवपुरी में दबिश दी दबिश के दौरान आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिस की परन्तु पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुए के फड़ से आरोपी धर्मदास पुत्र विजय राठौर निवासी चीलोदए नरेश पुत्र रमेश जाटव निवासी सिरसौद, छोटू पुत्र भगवानलाल कुशवाह निवासी फि जिकल रोड़ शिवपुरी एवं अंतर सिंह पुत्र विजय कुशवाह नि
वासी मितोदी थाना तेन्दुआ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5200 रू की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना बैराढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कस्बा बैराढ़ से जुआ खेलते हुए आरोपी बण्टी पुत्र बलराम खटीक उम्र 32 साल, सोनू पुत्र मुन्ना जाटव उम्र 19 साल, धर्मेन्द्र पुत्र हरज्ञान प्रजापति उम्र 30 साल, बण्टी पुत्र देवीलाल खटीक एवं सोनू पुत्र तेज सिंह परिहार उम्र 23 साल निवासीगण बैराढ़ को दबोचकर 1500 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर गिरफ्तार किया।
वासी मितोदी थाना तेन्दुआ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5200 रू की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना बैराढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कस्बा बैराढ़ से जुआ खेलते हुए आरोपी बण्टी पुत्र बलराम खटीक उम्र 32 साल, सोनू पुत्र मुन्ना जाटव उम्र 19 साल, धर्मेन्द्र पुत्र हरज्ञान प्रजापति उम्र 30 साल, बण्टी पुत्र देवीलाल खटीक एवं सोनू पुत्र तेज सिंह परिहार उम्र 23 साल निवासीगण बैराढ़ को दबोचकर 1500 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment