Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 14, 2019

65वीं राज्यस्तरीय हैण्डवॉल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न


प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया विजेताओं को सम्मानित
शिवपुरी-विगत 5 दिन से शहर के पोलोग्राउंड में चल रही 65वीं राज्य स्तरीय हैण्डवॉल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बालक/बालिका 14 एवं 17 वर्ष का समापन कार्यक्रम प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रभारी मंत्री ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। 
65वी राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम जारी था इसी बीच प्रभारी मंत्री ने बच्चों को तेज धूप में बैठा देख स्वागत कार्यक्रम को विराम देते हुए सीधे तौर पर विजेताओं और उपविजेताओं को मंच पर आमंत्रित कर पुरस्कार प्रदान किये। तात्याटोपे स्टेडियम पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाहए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पीए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल सहित छात्र.छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 65वीं राज्य स्तरीय हैण्डवॉल शालेय क्री?ा प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 10 संभागों के 625 छात्र.छात्राओं एवं 90 अधिकारी एवं कोच का सम्मान किया गया। सभी संभागों के छात्र.छात्राओं को जिले के शासकीय एंव अशासकीय विद्यालयों में आवास व्यवस्थाए यातायात व्यवस्थाए विद्युतए पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई। खिला?ियों के सभी मैच तात्याटोपे स्टेडियम पोलोग्राउण्ड पर आयोजित किए गए। 
प्रतियोगिता में यह रहे विजेता
प्रतियोगिता में हैंण्डवॉल बालक 14 वर्ष में विजेता ग्वालियर संभाग, उपविजेता इंदौर संभाग, तृतीय स्थान पर जनजाति विकास, चतुर्थ स्थान पर भोपाल संभाग, हैण्डवॉल बालक 17 वर्ष में विजेता ग्वालियर संभाग, उपविजेता रीवा संभाग, तृतीय स्थानए जबलपुर संभाग, चतुर्थ स्थान भोपाल संभाग, हैण्डवॉल बालिका 14 वर्ष में विजेता उज्जैन संभाग, उप विजेता जनजाति विकास, तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग, चतुर्थ स्थान रीवा संभाग, हैण्डवॉल बालिका 17 वर्ष में विजेता जनजाति विकास, उपविजेता जबलपुर संभाग, तृतीय स्थान भोपाल संभाग, चतुर्थ स्थान उज्जैन संभाग ने प्राप्त किया। 

No comments:

Post a Comment