Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 1, 2019

मॉं पीताम्बर भक्त मण्डल द्वारा विशाल भण्डारा 5 अक्टूबर को

शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 5 अक्टूबर को माई के दरबार दतिया स्थित पीताम्बरा पीठ दरबार में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भण्डारे में दूर-दराज के हजारों धर्मप्रेमीजन शामिल होते है और कतार में खड़े होकर पंक्तिबद्ध प्रसाद ग्रहण करते है जबकि शिवपुरी जिले के दूर-दराज के माई भक्तों के लिए भण्डारा स्थल पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था है। मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल द्वारा आयोजित विशाल भण्डारे में अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमीजन शामिल होकर माई का प्रसाद ग्रहण करें और आयोजन को सफल बनाऐं। बता दें कि मॉं पीताम्बरा के दर्शन करने के लिए प्रति शनिवार को हजारों की संख्या में जिला शिवपुरी के विभिन्न क्षेत्रों से धर्मप्रेमीजन अपने-अपने संसाधनों के द्वारा पहुंचते है और माई के दर्शन कर अपनी मनौती मांगते हुए माई का आर्शीवाद प्राप्त करते है। ऐसे माई भक्तों की सेवा करते हुए प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रा में विशाल भण्डारे का आयोजन कर आयोजक मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल द्वारा धर्म लाभ अर्जित किया जाता है। मॉं पीताम्बरा से जुड़े भक्त मण्डल के विभिन्न सदस्य अलग-अलग समय पर भी माई के दरबार में भण्डारा कर अपने सेवा समर्पण को माई को चरणों में समर्पित करते है।

No comments:

Post a Comment