पॉलीथिन मुक्त अभियान के लिए वितरित किए जाऐंगें कपड़े के थैले, मनाया जाएगा भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव
शिवपुरी-सामाजिक संगठन और ईश्वरीय आराधना के रूप में आगामी 3 नवम्बर को स्थानीय संस्कार हा.से.स्कूल महावीर नगर शिवपुरी के प्रांगण में श्री दिगम्बर जैसवाल
जैन उपरोचिंया समाज शिवपुरी के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह एवं श्री 1008 भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचिंया समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन (राजमाया वाले) व कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल जैन(मावा वाले) ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचिंया समाज का यह दीपावली मिलन समारोह अनूठे रूप में मनाया जा रहा है जिसकी शुरूआत पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए सर्वप्रथम पॉलिथिन मुक्त अभियान का संदेश दिया जाएगा जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी उपरोचिंया समाज के प्रत्येक समाजजनों के लिए कपड़े के थैले प्रदान कर पॉलिथिन मुक्त शिवपुरी बनाने का आह्वान किया जाएगा। इसके साथ ही दीपावली मिलन समारोह के दिन ही श्री 1008 भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव भी मनाया जाएगा। इसके साथ ही उपरोचिंया समाज शिवपुरी में बढ़ रही कुरीतियों को दूर करने के लिए एक संगोष्ठि का आयोजन भी कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा जिसमें समाजजनों के विचार नैतिकता के उच्च स्तर पर ले जाने के लिए आमंत्रित किए गए है जिससे समाज को सुदृढ़ बनाया जा सके। कार्यक्रम की शुरूआत दोप.1 बजे दीप प्रज्जवलन एवं मंगलाचरण के साथ होगी तत्पश्चात समाज सुधार हेतु संगोष्ठि दोप.1:15 बजे, आपके विचार एवं सुझाव दोप.2:30बजे, अध्यक्षीय उद्बोधन दोप.2:45 बजे एवं वात्सल्य भोज सायं 3 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में सभी श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचिंया समाज के बन्धुजनों से सपिरवार कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment