Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 22, 2019

सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में सांसद यादव ने किया 32वें अखिल भारतीय खेलकूद समारोह का समापन

शिवपुरी-विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 32वें अखिल भारतीय खेलकूद समारोह का आज सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में डॉ केण्पीण् यादव सांसद शिवपुरी-गुना द्वारा समापन एवं सौलर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.के.पी.यादव सांसद शिवपुरी-गुना अध्यक्षता भागवत दास अस्तुरे प्रतियोगिता ऑबजर्वर द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप चौपड़ा सीईओ मेटाफिलेन क्लेनटेक फाय.प्रा.लि. रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जब हम स्कूल में पढ़ते थे तब खेलों के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला इनसे हमें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है यदि हम खेल भावना से खेलते हैं तो हम निश्चित रूप से जीत को प्राप्त करते है हारने के बाद हम अपनी गलतियों एवं कमियों को ध्यान में रखकर अगली बार और अधिक प्रयास करते है खेलों के माध्यम से हम जीना सीखते हैं। खेलों की इस श्रखंला में इस वर्ष 32वें अखिल भारतीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रहीं हैं जिसमें देश के नौ क्षेत्रों मध्यक्षेत्र, राजस्थान, उत्तर क्षेत्र, उत्तर.पश्चिम क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण क्षेत्र और दक्षिण मध्य क्षेत्र, के कुल 640 प्रतिभागी हिस्सा ने लिया जिन्होंने अपने खेलों के हुनर को प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस खेल समारोह का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य पवन शर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर  प्रादेशिक सचिव एवं प्रबंधक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं समारोह के अंत में विद्याभारती के ध्वज का अवतरण सांसद महोदय द्वारा किया गया। इस दौरान खेल को संपन्न कराने में विशेष योगदान प्रदान करने वाले शिवपुरी के खेल प्रशिक्षक  यादवेंद्र चौधरी, चंद्र शेखर बेमटे, ब्रजमोहन चाहर, राघवेंद्र रघुवंशी, कोच शिवनाथ सिंह बैस, जयेश फडनीस, युनुस खान, युसुफ खान, परजीत जाट, कु.सौम्या माहेश्वरी, आदित्य पाठक, मनीष रघुवंशी, प्रद्युम्न रघुवंशी, रत्नेश तिवारी सहित विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, पत्रकार, नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment