Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 15, 2019

सुरवाया पुलिस द्वारा 32 बोर देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड के साथ दबोचा

शिवपुरी-थाना प्रभारी सुरवाया उनि.दिनेश नरवरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भड़ाबाड़ी तिराहे पर  एक व्यक्ति अपनी कमर मे देशी कट्टा लगाकर कोई घटना घटित करने की नियत से बैठा है। सूचना पर से थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया। बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुरवाया व्दारा पुलिस टीम को मुखबिर व्दारा बताये स्थान भडाबाडी तिराहे पर रवाना किया गया। पुलिस टीम भडाबाडी तिराहे पर पहुंची तो मुखबिर व्दारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति दिखाए पुलिस को अपनी तरफ आता देख उक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की सहायता से पकड़ा व उसके कब्जे से एक 32 बोर का देशी कट्टा एक जिंदा राउण्ड जप्त किया। पुलिस व्दारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश पुत्र बाबू कुशवाह उम्र 28 साल निवासी राजा की मुढैरी थाना सिरसौद हाल निवासी सुरवाया का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25ए27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुरवाया उनि.दिनेश नरवरिया, सउनि रामनरेश, प्रआर अवतार सिंह, प्रआर महेन्द्र कुमार सक्सैना, आर बदन सिंह, आर कदम सिंह, आर अतिबल सिंह, आर रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment