शिवपुरी-थाना प्रभारी
देहात निरीक्षक राकेश गुप्ता को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति सुभाष पार्क के पास आम जनता को 1 के बदले 80 रूपये देने का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काट रहा है। थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा सुभाष पार्क शिवपुरी पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति सट्टा पर्ची काट रहा था जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सिकंदर पुत्र समद खा उम्र 40 वर्ष निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी का होना बताया उसके कब्जे से 2600 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक राकेश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक बीएस जादौन, आर.गिरजा शंकर महाराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment