Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 19, 2019

-परिवहन विभाग की अनूठी पहल- ऑटो चालकों की सुविधा के लिए दो दिवसीय समस्या निवारण शिविर 21-22 को

जिला परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस, परमिट के लिए आयोजित हो रहा शिविरशिवपुरी-जिला परिवहन विभाग द्वारा ऑटो फिटनेस, परमिट समस्याओ के निराकरण को लेकर अनूठी पहल की जा रही है जिसके तहत पहली बार जिला परिवहन विभाग द्वारा आगामी 21-22 अक्टूबर को दो दिवसीय समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलारस में हुई ऑटो दुर्घटना जैसे हालात निर्मित ना हो और जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशानुसार जिले के ऑटो चालकों के लिए उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में दो दिवसीय समस्या निवारण शिविर का आयोजन 21-22 अक्टूबर को पोलोग्राउण्ड मैदान शिवपुरी पर दोप.12 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा है। इस शिविर में एक ओर जहां ऑटो चालकों के लिए परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस, परमिट को लेकर विशेष जोर दिया जाएगा जिसमें जिन ऑटो चालकों  की फिटनेस, परमिट को लेकर जो समस्या है उसके निराकरण के लिए संबंधित दस्तावेज भी साथ लाना आवश्यक है जिसमें फिटनिस, परमिट, वाहन का रजिस्टे्रशन, बीमा, पीयूष दस्तावेज सहित फिटनेस-परमिट के लिए निर्धारित शुल्क की रसीद लाना आवश्यक है। ऑटो चालकों के लिए आयोजित इस समस्या निवारण शिविर में सभी तरह की समस्याओं का निराकरण शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर किया जाएगा ताकि ऑटों चालकों को इसके लिए परिवहन कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े।

No comments:

Post a Comment