11 नवम्बर से 14 जनवरी 2020 तक करेगी
मध्य प्रदेश में भ्रमण
मध्य प्रदेश में भ्रमण
शिवपुी-जय जगत यात्रा का भ्रमण कार्यक्रम एक ओर जहां संपूर्ण मध्यप्रदेश में बीती 11 नवम्बर 2018 से जारी है जो आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति 2020 तक के लिए मप्र में भ्रमण करेगी। शिवपुरी में प्रवेश होने वाली इस जगत यात्रा (सद्भावना यात्रा)का नगर में किस प्रकार से स्वागत व यात्रा के संंबंध में लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाए इसे लेकर गत दिवस जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय पर जय जगत एक सद्भावना यात्रा है जिसे एकता परिषद द्वारा निकाला जा रहा है यह यात्रा बीती 11 नवम्बर 2018 को दिल्ली से शुरू होकर राजस्थान के बाद श्योपुर होकर आगामी 18 को बीलारा में, 19 को मुढ़ैरी में होते हुए शिवपुरी में 20 अक्टूबर की रात्रि को पहुंचेगी जहां यात्रा को सफल बनाया जाए और यात्रा में शामिल आगुन्तकजनों के आवास, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसे लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां बैठक में उपस्थित जनों को दी गई। इसके साथ ही बैठक अगले दिन 21 अक्टूबर को पड़ौरा गुरूद्वारा, 22 को देहरदा तिराहा से 23 को खतौरा होते हुए अशोकनगर पहुंचेगी जहां से अपने आगामी गतंव्य के लिए रवाना हो जाएगी। यह जय जगत यात्रा मप्र में आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति तक प्रदेश के विभिन्न जिलों और ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचकर सद्भावना का संदेश देगी और यात्रा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। यात्रा की तैयारी के सिलसिले में जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जय जगत यात्रा के रूट चार्ट पर चर्चा की गई। बैठक में जय जगत यात्रा के प्रदेश समन्वयक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व सांसद एवम् प्रदेश युवा अधयक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी अधयक्ष बैजनाथ सिंह यादव, लोकेश श्रीवास्तव, इकबाल खान, महेश दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाघ्यक्ष महेश श्रीवास्तव दयालु, नरेंद्र जैन भोला, मुकेश जैन जिला मीडिया प्रभारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment