Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 23, 2019

16 माह बाद भी नही मिला सातवे वेतनमान का लाभ, अध्यापकों ने विरोध जताकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा अध्यापक संवर्ग व नवीन शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिये प्रांतीय आव्हान पर अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन शिवपुरी एसडीएम को सौंपा। प्रांत स्तरीय ज्ञापन के क्रम में यह ज्ञापन पोहरी तथा करैरा में भी सौंपें गये। अध्यापक संवर्ग का कहना है स्थानांतरण के अलावा अध्यापकों व नवीन शिक्षक संवर्ग की सभी अन्य समस्याओं का निराकरण अभी तक नही हो पाया है। आदेश जारी हो जाने के बाद भी अध्यापक लाभ से बंचित हैं। प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सड़ैया व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचौरी ने संयुक्त रूप से वताया कि अध्यापक संवर्ग व नवीन शिक्षक संवर्ग को 16 माह बीत जाने के बाद भी सातवें वेतनमान का लाभ अभी तक नही मिल पाया है। वहीं छठवे वेतनमान जो 1 जनवरी 2016 से दिया गया था उसकी पूरी किस्तों का भुगतान भी शिवपुरी के कुछ संकुल प्राचार्यों द्वारा उन्हे 21 माह बीत जाने के बाद भी नही दिया है। 2006 में नियुक्त अध्यापकों की क्रमोन्नति नही की गई है, हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान के आदेश हो जाने के बाद भी सभी को भुगतान नही किया गया। ज्ञापन स्थल पर कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सरैया के साथ आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, अध्यापक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, आजाद संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष वृजेन्द्र भार्गव, एनएमओपीएस के प्रदेश सदस्य मनमोहन जाटव ने पहुॅचकर अपना समर्थन दिया तथा सभी मांगों को जायज बताते हुये समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। ज्ञापन में शासकीय शिक्षक संघ की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बंदना शर्मा, संभागीय कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तारिक सिद्वकी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप नरवरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ज्ञापन हरिवल्लभ शर्मा, महावीर मुदगल, राजविहारी शर्मा, नवीन सिकरवार, बलराम त्रिपाठी, महेन्द्र नायक, जितेन्द्र शर्मा, कुवेर सिंह कुशवाह, अवनीश मिश्रा, राधेश्याम मुदगल, महेन्द्र शाक्य, महेश कुमार रावत, मनोज बाथम, गजेन्द्र धाकड़, भास्कर जगा, सन्तोष यादव, अशोक शर्मा, नासिर खांन, ब्रजकिशार उपाध्याय आदि ने संयुक्त रूप से सौंपा।  

No comments:

Post a Comment