Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 17, 2019

130 करोड़ लोगों की भावनाओं को आहत किया एड.राजीव धवन ने : प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र रघुवंशी

राम जन्मभूमि मामले में नक्शा फाडऩे को लेकर मुखर हुआ अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा माधवचौक पर जलाया पुतला 
शिवपुरी- अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा राम जन्मभूमि का नक्शा अदालत में सुनवाईके दौरान फाडऩे की घटना से 130 करोड़ लोगों की भावनाऐं आहत हुई है, अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी कि कोई भी धर्म का नागरिक हो वह किसी भी धर्म की भावना का खिलवाड़ बनाए या संबंधित मामले की दस्तावेज न्यायिक प्रक्रिया के दौरान उसे क्षतिग्रस्त अथवा फाड़े, हम इस घटना की पुरजोर तरीके से निंदा करते है और घटना के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में वकील राजीव धवन का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराते है। यह कहना है कि अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित ्रप्रदेशाध्यक्ष व कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि मामले में हो रही सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा राम जन्मभूमि के नक्शा फाडऩे को लेकर विरोध दर्ज कराया गया और अपने संबोधन में इस भावना को संपूर्ण भारतवासियों की भावना से जुड़ा होना बताया। इस घटना के विरोध में अभा रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन स्वरूप स्थानीय माधवचौक चौराहे पर रघुवंशी समाज द्वारा वकील राजीव धवन का पुतला जलाया गया। बता दें कि विगत दिवस राम जन्मभूमि की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि का नक्शा फाड़ दिया था राजीव धवन के इस कृत्य से लोगों में रोष एवं नाराजगी थी, जिसके चलते अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा राजीव धवन का पुतला दहन किया और राजीव धवन के विरोध में नारे लगाए। इस अवसर पर अभा रघुवंशी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि राजीव धवन के इस आपत्तीजनक कृत्य से देश के 130 करोड़ लोगों की भावनाऐं आहत हुई हैं। आज मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा ज्ञापन देकर पुतला दहन किया गया तथा समाज द्वारा उनके इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए उनके विरूद्व पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बार लायसेंस निरस्त किए जाने की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment