शिवपुरी-जिले के पिछोर क्षेत्र में बरबटपुरा स्थित कंजर ढेरे पर अवैध रूप से कच्ची शराब के कारोबार को लेकर जब उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानविलकर को जानकारी लगी तो उन्होंने अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के.एस.मैकाले को सूचना दी और मिले दिशा निर्देश पर अवैध शराब के धारण, भण्डारण, परिवहन को अपनी टीम के साथ मौके पर पाया और कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही में आबकारी विभाग पिछोर को 1 लाख से अधिक मात्रा की कच्ची शराब व लहान भी बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट भी किया गया ताकि इसका पुन: निर्माण ना किया जा सके।
जानकारी के अनुसार पिछोर वृत्त में बरबटपुरा कंजर ढेरे पर त्यौहार मे कच्ची हाथ भट्टी मदिरा की शिकायत पर अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु आज दिनांक 24.10.2019 को वृत्त पिछोर क्षेत्रांतर्गत अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा समक्ष गवाहन कुल 63 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 10 प्लॉस्टिक के ड्रमों मे लगभग 2000 लीटर गुड लहॉन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)ए, 34(1)एफ के अंतर्गत कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। लहॉन को मौके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य 109450 आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही मे अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक यदुवीर सिंह जादौन, अखयराज सिंह यादव, मोहनलाल वैश्य, आबकारी आरक्षक भूपसिंह धाकड, काशीराम, सतीष जयंत, गिर्राज आदिवासी, श्रीमती नाजमा अखतर एवं नगर सैनिक अनिल चौहान, प्रकाश प्रजापति,अशोक शर्मा, रिंकू बाथम का सराहनीय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment