Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 17, 2019

लायन्स व लायनेस क्लब साउथ ने शिक्षक एवं सिविल जज चयनित प्रतिभाओं का किया सम्मान

शिवपुरी-शहर का नाम रोशन करने वाली मेधावी प्रतिभाओं जिसमें सिविल जज में चयनित होकर अंचल का नाम गौरान्वित किया व शिक्षा प्रदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन गत दिवस समाजसेवी संस्था लायन्स व लायेनस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय होटल गैलेक्सी में किया गया। कार्यक्रम में लायन्स साउथ अध्यक्ष ला.एड.पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर व लायनेस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन व सचिव श्रीमती नीलम बीसानी द्वारा संयुक्त रूप से हिन्दी दिवस एवं शिक्षक दिवस समारोह के रूप में शिक्षकगणों व सिविल जज में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें  शिक्षक शिवा पाराशर, के.पी.जैन, पदमा शर्मा, मधु जैन सहित सिविल जज में चयनित हुई प्राची चौधारी, तनुश्री शिवहरे आदि का शॉल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लायन्स व लायेन साउथ की ओर से इस सेवा कार्य में श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती कोमल राणा, श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती बीना जैन, श्रीमती मीना जैन, श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती ऋचा गुप्ता, श्रीमती राजेश बिन्दल, श्रीमती शोभा सिंघल, श्रीमती पूजा वर्मा, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती रेणु गोयल, श्रीमती वंदना शिवहरे, श्रीमती अल्का जैन, श्रीमती शोभा जैन, श्रीमती मीरा पोद्दार, श्रीमती रितु गोयल, श्रीमती ऊषा मंगल सहित अन्य लायन साथी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रतिभाओं ने अपने अनुभव भी लायन्स क्लब साथियों के साथ बांटे और बताया कि किस प्रकार से उन्होंने सिविल जज बनने के लिए कठिन परिश्रम किया और अपने माता-पिता, गुरूजन व शुभचिंतकों के आर्शीवाद से यह पद प्राप्त हो सका। इसके अलावा सम्मानित शिक्षकों ने अपनी शिक्षा को लेकर कटु अनुभव सुनाऐं कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपने कार्य को सदैव ईमानदारी से करते हुए बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाया और आज अनेकों क्षेत्रों में वह विद्याथी अपना भविष्य संवारते हुए घर-परिवार का पालन पोषण कर रहे है। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन लायन्स सचिव पवन जैन नरवर द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment