Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 12, 2019

तबादला नीति शासन की लेकिन कर्तव्यशील अपना प्रमुख दायित्व : उमेश करारे

शास.उ.मा.विद्यालय सेंवढ़ा में स्थानांरित शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजितशिवपुरी- शासन के नियम निर्देशों का पालन तो एक प्रक्रिया है और इसी प्रक्रिया में शामिल है स्थानांतरण प्रक्रिया, हालांकि एक ही संस्था में लंबे समय से जुड़े होने के कारण हम-एक दूसरे को अच्छी तरह समझ लेते है लेकिन जब नई जगह पदस्थापना होती है तब भी हमारे मन और कर्म में ख्याल रहना चाहिए कि हम अपने कार्य के प्रति अडिग है और शासन के नियमों के तहत सेवा कार्य प्रदान करने के लिए तत्पर है तबादला नीति तो शासन की प्रक्रिया है लेकिन कर्तव्यशील होना हमारा प्रमुख दायित्व होना चाहिए। उक्त उद्गार प्रकट किए सेंवढ़ा संकुल प्राचार्य उमेश करारे ने जो संस्थान परिसर में संस्थान के शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत आयोजित विदाई कार्यक्रम को अध्यक्षता की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। बता दें कि संकुल सेंवड़ा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंवड़ा में स्थानांतरित हुए शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में मनोज निगम दद्दा सहायक संचालक, अंगद सिंह तोमर बीआरसीसी शिवपुरी, विवेक वर्धन शर्मा ब्लॉक क्रीडा अधिकारी, रियायत अली, जगदीश शर्मा एवं कुल्लू भार्गव उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य उमेश करारे द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद स्थानांतरित हुए शिक्षको में सुरेंद्र यादव, रामेश्वर दयाल शर्मा, श्रीमती रुपाली सक्सेना, श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती उमा नागर, महेंद्र नायक, जितेंद्र सिंह चौहान को उपहार भेंट कर विदाई दी गई। मंच का संचालन सत्येंद्र दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केपी जाट, शकील खान, प्रकाश चंद जाटव, प्रकाश रावत, दयाराम जाटव, श्रीमती माधुरी, ममता कुजूर, शांताराम वर्मा, अशोक शर्मा, गोपाल श्रीवास्तव, राम प्रकाश शर्मा, राम प्रकाश वर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती निर्मला धाकड़, दिनेश ओझा, आदर्श सिरोठिया, राजेंद्र धाकड़, महावीर धाकड़, योगिता शर्मा, इंदर जाटव आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम पश्चात जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शिवपुरी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व बीआरसीसी की उपस्थिति में संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

No comments:

Post a Comment