Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 18, 2019

शिक्षक हिन्नवार सर की धर्मपत्नि का आकस्मिक निधन

शिवपुरी-शहर के प्रसिद्ध हिन्नवार शिक्षक गोपाल हिन्नवार(यादव) की पत्नि श्रीमती ओमबती यादव का गत दिवस हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शहर के मुक्तिधाम परिसर में रात्रि 7 बजे किया गया। यहां परिजन, सामाजिक, गणमान्य नागरिक एवं शहर के संभ्रांत लोग इस अंतिम संस्कार में शामिल हुए। स्व.श्रीमती ओमबती यादव के निधन पश्चात आज 19 सितम्बर को प्रात:8 बजे उठावनी(अस्थि संचय)मुक्तिधाम परिसर शिवपुरी में किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी स्व.श्रीमती ओमबती यादव ने हमेशा घर-परिवार का ख्याल रखा और एक आदर्श मॉं का स्वरूप बनकर अपने बच्चो का भविष्य बनाया। सामाजिक और धार्मिक कार्य क्षेत्र में भी स्व.श्रीमती ओमबती यादव की गहन रूचि थी
और वह समय-समय पर समाज के साथ मिलकर अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी हाथ बंटाती थी और परिवारा के साथ मिलकर समाज व शहर के मिलनसार व्यवहार परिजनों के बीच पहुंचकर तीज-त्यौहार व हर सुख-दु:ख में शामिल होती थी। आज उनके निधन से हिन्नवार परिवार शोकाकुल है और शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की प्रार्थना सामाजिक बन्धुजनों, शुभङ्क्षचंतकों, गणमान्य नागरिक एवं शहरवासियों ने की है।

No comments:

Post a Comment