Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 9, 2019

मित्तल परिवार द्वारा माधवचौक पर कराया गया श्रीमद्भागवत का मूल पाठ, हवन पूर्णाहुति आज

शिवपुरी-धर्म ज्ञान का लाभ लेने के लिए शहर के प्रतिष्टित लोहा व्यवसायी रामजी लाल प्रदीप कुमार मनोज मित्तल परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के मूलपाठ का भव्य आयोजन स्थानीय मधवचौक स्थित श्रीहनुमान मंदिर परिसर में श्रीठाकुर जी महाराज के सम्मुख किया गया। मित्तल परिवार के इस धार्मिक आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकए व्यवसायी व परिजनों एवं शुभचिंतकजनो ने पहुँचकर धर्मलाभ प्राप्त किया। कथा समापन के अवसर पर मित्तल परिवार द्वारा आज मंगलवार 10 सितंबर को हवन पूर्णाहुति कर मित्तल परिवार द्वारा धार्मिक अनुश्ठान किया जायेगा।जिसमे परिजनो द्वारा आज पूर्णाहुति देख घरए परिवार में सुख समृद्धि की कामना ठाकुरजी से की जाएगी। इस धार्मिक आयोजन को श्रीमद्भागवत कथा का मूल पाठ के वाचन आचार्य श्री सुरेश शर्मा एवं महादेव महराज द्वारा देव आह्वान एव विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। आज हवन पूर्णाहुति के बाद धर्मप्रेमी जानो को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment