Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 30, 2019

ग्राम भावखेड़ी पहुंचे सांसद डॉ.के.पी.यादव

शिवपुरी- पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद अंतर्गत आने वाले ग्राम भावखेड़ी में हुई दो मासूम बच्चों की हत्या को लेकर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी.यादव भी पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्राम भावखेड़ी के ग्रामीणजन भी आए। यहां सांसद डॉ.के.पी.यादव ने परिजनों के साथ मिलकर उनके दु:ख में हाथ बंटाया और कहा कि वह घटना की निंदा करते है और यहां ओडीएफ घोषित होने के बाद भी पीड़ित परिवार के यहां शौचालय क्यों नहीं बनाया गया यदि बनवाया तो वह उपयोग में क्यों नहीं आ सका। मामले की जानकारी ली जाएगी इसके अलावा पीड़ित परिवार आज झोंपड़ी में रह रहा है जबकि प्रधानमंत्री आवास तो ऐसे ही परिवारों के लिए है जहां झोंपड़ी बनी हुई है उनकें आवास देकर विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जाए। सांसद डॉ.यादव ने कहा कि इसे लेकर जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी और जबाब-तलब किया जाएगा। ग्राम भावखेड़ी में पीएम आवास और शौचायल नहीं बनने की स्थिति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर अन्य भाजपा नेता व स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment