Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 18, 2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

शिवपुरी- भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ शिवपुरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला शिवपुरी इकाई द्वारा स्थानीय एकता हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवपुरी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के 250 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दवा वितरण भी किया गया। इस अवसर पर शिविर उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री ओमी गुरु, अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारतीय, डॉ राजेंद्र गुप्ता, भानु दुबे, अशोक खंडेलवाल, हरिओम राठौर व जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्इ डॉ शैलेन्द्र गुप्ता तथा स्कूल डायरेक्टर प्रिंस उपाध्याय मौजूद थे। इस शिविर में डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ राकेश राठौर द्वारा 250 से ज्यादा छात्र एवम छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का सफ ल संचालन डॉ राकेश राठौर द्वारा किया गया व आभार चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment