Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 6, 2019

प्रधान परिवार को हुए शोक पर सांसद यादव व विधायक रघुवंशी ने जताई संवेदना

शिवपुरी- राष्ट्रीय स्वयं संघ और भारतीय जनता पार्टी में रहकर अपना अभिन्न योगदान देने वाले स्व.बाबूलाल गुप्ता(बाबू भैया) की धर्मपत्नि श्रीमती चन्द्रमोहनी गुप्ता के निधन पर गुना-शिवपुरी संसदीय के सांसद डॉ.के.पी.यादव व कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे और यहां प्रधान परिवार को हुए शोक को लेकर आयोजित उठावनी कार्यक्रम में पहुंचकर स्व.श्रीमती चन्द्रमोहनी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतृप्त प्रधान परिवार को दु:ख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, ओमप्रकाश खटीक, प्रहलाद भारती आदि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एंव गणमान्य नागरिक सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज स्थानीय नागरिक बन्धु मौजूद थे। यहां सांसद डॉ.के.पी.यादव  प्रधान परिवार के शोकाकुल परिजनों विनोद कुमार प्रधान, गिरधर गोपाल प्रधान, गोविन्द प्रधान, विष्णु प्रधान, दीपक प्रधान व सुदर्शन, अशीष, दिव्यांंश प्रधान सहित अन्य परिजनों से भेंट की और स्व.श्रीमती चन्द्रमोहनी गुप्ता के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया साथ ही सांसद ने शोक संतृप्त परिवार को हर सुख-दु:ख घड़ी में साथ रहने का आश्वासन भी दिया। शोकसभा का संचालन राजेश गोयल रजत द्वारा अश्रपुरित श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए किया गया। अंत में सभी ने दो मिनिट का मौन धारण कर मृतात्मा की आत्मशांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। 

No comments:

Post a Comment