Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 17, 2019

न्यू सिफि नेट प्रायवेट आई टी आई में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

शिवपुरी-नबाब साहब रोड स्थित न्यू सिफि नेट आई टी आई में हर्षोउल्लास के साथ में विश्वकर्मा जयंती छात्रों व शिक्षकों के द्वारा मनाई गई। हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाली संस्कारो के साथ मे आधुनिक शिक्षा की पक्षधर,छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए तत्पर न्यू सिफिनेट आई टी आई में विश्व निर्माता विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए संचालक विपुल जैमिनी ने कहा कि विश्वकर्मा जी का जीवन हमे कुछ नया करने की प्रेरणा देता है, विश्वकर्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया और सिफिनेट आई टी आई छात्रों का निर्माण कर रही हैएआज के दिवस से सभी विधार्थियो को निर्माण की दृष्टि को विकसित करने का प्रण लेना चाहिएएहम संहारक न हो अपितु निर्माणकर्ता हो ये प्रण हम ले तभी विश्वकर्मा जी को सच्चा स्मरण हृदय से होगा। भगवत प्रसाद झा सिफिनेट के वरिष्ठ शिक्षक ने कहा कि  विश्वकर्मा  जी की जयंती को आधुनिक निर्माण के लिए जाना जाता हैएहमे कुछ अच्छा व नया करने की और अग्रसर होना चाहिए।अखलेश दुबे ने सिफिनेट के बारे में कहा कि सिफिनेट हर तरह से नव निर्माण कर रही है बच्चों में उच्च शिक्षा के माध्यम से संस्कारो को उत्पन्न करना यही हमारी इच्छा और महापुरषो के विचारों को छात्रों तक पहुचाना है। आभार पवन ओझा और संचालन कपिल शर्मा ने किया।

No comments:

Post a Comment